14.3 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

अंशुला की सगाई पर भर आईं भाई अर्जुन कपूर की आंखें, सताने लगी मां की याद, बहन के लिए खुश हुईं जाह्नवी-खुशी

Must read


नई दिल्ली. बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर बोनी कपूर जल्द ससुर बनने वाले हैं. उनकी बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर की सगाई हो गई है. अंशुला कपूर ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है. खास बात ये रही कि ये खूबसूरत प्रपोजल न्यूयॉर्क सिटी के सेंट्रल पार्क में हुआ, जहां रोहन ने घुटनों पर बैठकर अंशुला को प्रपोज किया. तस्वीरें अंशुला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो अर्जुन इमोशनल हो गए वो खुद को रोक नहीं सके और मां को याद करते हुए उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर दिया.

अंशुला कपूर की सगाई के बाद से कपूर फैमिली में इन दिनों जश्न का माहौल है. अंशुला ने इंस्टाग्राम पर प्रपोजल के दिल छू लेने वाले पल साझा किए, जिसमें वह खास पल भी शामिल था जब रोहन ने एक घुटने पर बैठकर रिंग बॉक्स के साथ उन्हें पूरी तरह से चौंका दिया. तस्वीरों के देखने के बाद अंशुला के बड़े भाई और एक्टर अर्जुन कपूर खुद को रोक नहीं पाए और बहन के लिए एक खास पोस्ट शेयर कर दिया.

अर्जुन कपूर ने किया खास पोस्ट

अर्जुन कपूर ने भी अपनी बहन की सगाई की तस्वीरों को इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘मेरी जिंदगी को उसका साथ हमेशा के लिए मिल गया… आप दोनों को हमेशा खुश रहने की शुभकामनाएं @anshulakapoor @rohanthakkar1511 (आज मां की थोड़ी ज्यादा याद आ रही है) लव यू गाइज.’ अर्जुन का ये पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को भी इमोशनल कर रहा है.

अर्जुन कपूर हुए इमोशनल पोस्ट.

बहन की शादी के लिए एक्साइटेड हैं जाह्नवी-खुशी

बड़े भैया अर्जुन कपूर जहां बहन की सगाई से थोड़े इमोशनल हो गए… वहीं, छोटी बहनें जाह्नवी और खुशी कपूर दोनों बेहद खुश हैं. सगाई के बाद दोनों बहन की शादी के लिए एक्साइटेड हैं. जाह्नवी ने पोस्ट कर लिखा- ‘मेरी बहन की सगाई हो गई, बेस्ट कपल के लिए बेस्ट विशेज’. वहीं, खुशी कपूर ने भी लिखा, ‘मैं तुम दोनों से बहुत प्यार करती हूं… मेरी बहन की शादी होने जा रही है!!!’

तस्वीरों में खुश नजर आईं अंशुला

अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम पर इस खास पल की फोटोज भी शेयर कीं, जिसमें वो फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनकी खुशी साफ झलक रही है. वहीं, उनके हाथ में चमचमाती पियर शेप डायमंड रिंग ने फैंस का भी दिल जीत लिया.

 ऐप पर हुई थी मुलाकात

तस्वीरों को शेयर कर अंशुला ने इंस्टाग्राम पर अपने प्यार की कहानी शेयर की. उन्होंने लिखा- ‘हम एक ऐप पर मिले थे. एक मंगलवार को रात 1.15 बजे बात करना शुरू किया… हम उस सुबह 6 बजे तक बात करते रहे और किसी तरह, तब भी, ऐसा लगा कि किसी अहम चीज की शुरुआत हो गई है. 3 साल बाद उसने मुझे मेरे फेवरेट शहर में सेंट्रल पार्क में कैसल के सामने प्रपोज किया.’

Arjun Kapoor, Anshula Kapoor, Arjun Kapoor Emotional As Anshula Gets Engaged, Arjun Kapoor sister Anshula Engaged, Arjun Kapoor Emotional Post after Anshula Gets Engaged, Arjun Kapoor Missed Mom Mona Shourie, Janhvi Kapoor, Khushi Kapoor, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, अंशुला की सगाई पर अर्जुन कपूर हुए इमोशनल, अर्जुन कपूर की बहन अंशूला की सगाई हुई, अर्जुन कपूर का इमोशनल पोस्ट, अर्जुन कपूर को आई मां मोना शौरी की याद, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर
अंशुला ने बयां की रोहन संग अपनी लव स्टोरी.

‘खुशी महसूस हो रही थी, मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती’

‘उसने भारत के समयानुसार ठीक 1:15 बजे प्रपोज किया. उस वक्त लगा जैसे पूरी दुनिया थम गई हो…वो पल जादू भरा था. वो प्यार महसूस हुआ, जो आपको घर का एहसास कराता है. मैं कभी ऐसी लड़की नहीं रही, जिसे परियों की कहानियों में यकीन हो. लेकिन उस दिन रोहन ठक्कर ने जो मुझे दिया, वो और भी बेहतरीन था. एकदम रियल और मैंने हां कह दिया. रो रही थी, हंस रही थी और कांप रही थी. क्या खुशी महसूस हो रही थी, मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. साल 2022 से तुम साथ रहे हो.मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से सगाई कर ली है. ‘

कौन हैं रोहन ठक्कर?

रोहन ठक्कर एक स्क्रिप्ट राइटर हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह अभी करण जौहर के धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में बतौर राइटर फ्रीलांस काम करते हैं. उन्होंने UCLA से पढ़ाई की है और न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी से प्लेराइटिंग और स्क्रीनराइटिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article