14.9 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

26 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटा ओलंपिक चैंपियन! 'सितारे जमीन पर' के इस किरदार ने अपनी मासूमियत से मचाया तहलका

Must read


Last Updated:

Guess This God Medalist : आमिर खान की नई फिल्म में एक ऐसा चेहरा नजर आया, जिसे देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वो पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी हीरो है. एक मामूली-सा किरदार… लेकिन जब उसकी असली कहानी सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया. क्या आप पहचान सकते हैं उस शख्स को जिसने 26 साल पहले ओलंपिक में इतिहास रचा था?

आमिर खान की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने थिएटर में कदम रखा है. लेकिन इस फिल्म की सबसे बड़ी सरप्राइज वो चेहरा है, जिसे शायद आपने नोटिस नहीं किया – शर्मा जी का किरदार निभाने वाले ऋषि शाहनी. (PC- rishi.shahani.24)

 sitaare zameen par

ऋषि शाहनी ने 1999 में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. सिर्फ भाग नहीं लिया, बल्कि स्विमिंग में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया था. अब वही चैंपियन पर्दे पर अपनी नई पारी खेल रहा है. (PC- rishi.shahani.24)

sitaare zameen par

फिल्म में उनका शर्मा जी का किरदार जितना सिंपल लगता है, उतनी ही गहराई उसमें छुपी है. उनका अभिनय लोगों को हंसाता है, रुलाता है और एक बड़ी सीख भी देता है – कि असली सितारे जमीन पर ही होते हैं. (PC- rishi.shahani.24)

sitaare zameen par

सेट पर ऋषि महज एक एक्टर नहीं, एक एनर्जी का फव्वारा थे. आमिर खान के साथ एक्टिंग सीखना, डांस रिहर्सल्स करना और शूटिंग के बीच मस्ती करना – ये सब उनके लिए एक नई दुनिया जैसा था. उन्होंने इन पलों की झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. (PC- rishi.shahani.24)

sitaare zameen par

ऋषि को सिर्फ कैमरे से नहीं, योग से भी बेइंतहा प्यार है. फिल्म की शूटिंग के दौरान वे न सिर्फ एक्टिंग करते थे बल्कि सेट पर मौजूद लोगों को योग भी सिखाते थे. (PC- rishi.shahani.24)

sitaare zameen par

20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई है. लेकिन दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित किया है ऋषि शाहनी जैसे रियल लाइफ हीरो ने, जो पर्दे पर भी एक अलग ही चमक लेकर आए हैं. (PC- rishi.shahani.24)

homeentertainment

26 साल पहले ओलंपिक में रच दिया था इतिहास, अब आमिर की फिल्म से लूटा दिल



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article