Last Updated:
Viral Fever Health Tips: भोपाल में तेजी से बदलता मौसम लोगों को बीमार कर रहा है. एक्सपर्ट डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने बताया कि लौंग, काली मिर्च और अदरक जैसे घरेलू नुस्खे मौसमजनित बीमारियों से बचने में बेहद कारगर …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- लौंग, काली मिर्च और अदरक से बचें मौसमजनित बीमारियों से.
- नींबू, अमरूद, संतरों जैसे फल इम्युनिटी बढ़ाते हैं.
- पर्याप्त पानी पिएं और बाहर के खाने से बचें.
भोपाल: इन दिनों मध्य भारत के कई हिस्सों में मौसम ने लोगों को असमंजस में डाल दिया है. दिन में तेज गर्मी, दोपहर में अचानक बारिश और फिर भारी उमस यह अटपटा मौसम न केवल असहज बना रहा है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ा रहा है. सर्दी, खांसी, बुखार और वायरल इंफेक्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, और डॉक्टर लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि इस समय विशेष सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.
भारतीय मसालों में है बीमारी से लड़ने की ताकत
लौंग – संक्रमण की प्राकृतिक दवा
डॉ. श्रीवास्तव कहती हैं कि लौंग में एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. इसे सीधे चबाया जा सकता है या फिर पानी में उबालकर उसका काढ़ा पीया जा सकता है.
काली मिर्च का पाउडर चाय में डालकर सेवन करने से सर्दी-जुकाम में राहत मिलती है. इसे पानी में उबालकर पीने से भी श्वसन संबंधी समस्याएं कम होती हैं.
अदरक – बलगम और सूजन का समाधान
अदरक को चबाकर या शहद के साथ सेवन करने से गले की सूजन, खांसी और छाती में जमा बलगम दूर होता है. यह प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में भी सहायक है.
डॉ. रश्मि कहती हैं कि “फलों का जूस नहीं, पूरा फल खाएं.” विशेष रूप से नींबू, अमरूद, संतरों जैसे विटामिन-सी युक्त फल शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं. जूस में फाइबर की मात्रा कम हो जाती है, इसलिए फल को साबुत खाना ज़्यादा फायदेमंद है.
कोरोना का खतरा भी बरकरार, रखनी होगी अतिरिक्त सावधानी
तेज़ गर्मी और अचानक बारिश से शरीर का तापमान बैलेंस नहीं हो पाता. ऐसे में वायरल संक्रमण और कोविड जैसे वायरस जल्दी अटैक करते हैं. इसलिए पर्याप्त पानी पिएं, मसालेदार चीज़ें संतुलित मात्रा में लें और बाहर के खाने से बचें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.