32.3 C
Munich
Tuesday, July 1, 2025

अब वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने मचाई तबाही, 13 साल के अयान ने 134 गेंद में ठोके ताबड़तोड़ 327 रन

Must read


Last Updated:

Ayan Raj 327 Runs: अंडर-14 टूर्नामेंट में ये पहला मौका था, जब किसी खिलाड़ी ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई हो. इससे पहले इस टूर्नामेंट में कोई भी खिलाड़ी 300 के आंकड़े को नहीं छू पाया था.

मुजफ्फरपुर निम चौक के रहने वाले 13 वर्षीय आयान राज ने जिला क्रिकेट लीग अंडर-14 में 134 गेंदों पर नाबाद 327 रन बनाकर इतिहास रच दिया है. अयान ने अपनी इस पारी के दौरान 41 चौके और 22 छक्के लगाए.

शुभंकरपुर पताही मैदान में जिला क्रिकेट लीग मुकाबले में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए अयान ने 30 ओवर के मैच में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

अयान राज ने वैभव सूर्यवंशी के साथ बचपन में प्रैक्टिस की. लोग कह रहे हैं कि 13 साल का यह छोटा लड़का किसी इंटरनेशनल खिलाड़ी की तरह खेल रहा है.

अयान राज

अयान का सपना भारतीय टीम की ओर से खेलने का है. उनके पिताजी भी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं, लेकिन वह इंटरनेशनल लेवल तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन वह अपना सपना बेटे को जीते देखना चाहते हैं.

homesports

अब वैभव सूर्यवंशी के दोस्त ने मचाई तबाही, 134 गेंद में ठोके ताबड़तोड़ 327 रन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article