गोरखपुर. दिल्ली-मुंबई स्टेशनों में मिलने वाली सुविधाएं अब पूर्वांचल के 24 स्टेशनों पर मिलेंगी. भारतीय रेलवे ने इन शहरों से सफर करने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए इन्हें डेवलप कराया है. आधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाले इन स्टेशनों से बुजुर्गों का सफर भी आसान हो जाएगा. इस लिस्ट में कई बड़े तो कई छोटे स्टेशनों को भी शामिल किया गया है.
यहां लगे एस्केलेटर
इन स्टेशनों पर लिफ्ट लगवाई जा चुकी हैं
इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के तमाम स्टेशनों में लिफ्ट लगवाई जा चुकी हैं. इनमें इज्जतनगर मंडल के इज्जतनगर स्टेशन पर 03, बरेली सिटी स्टेशन पर 02 लखनऊ मंडल के गोरखपुर स्टेशन पर 08, लखनऊ जं0 स्टेशन पर 03, गोण्डा स्टेशन पर 02, बस्ती स्टेशन पर 02, खलीलाबाद स्टेशन पर 02, सीतापुर स्टेशन पर 02, ऐशबाग स्टेशन पर 02, गोमतीनगर स्टेशन एवं स्टेशन काम्प्लेक्स पर 09, सिद्धार्थनगर स्टेशन पर 02 तथा वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर 06, छपरा स्टेशन पर 03, मऊ स्टेशन पर 02, सीवान स्टेशन पर 01, गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 02, वाराणसी सिटी स्टेशन पर 02, मैरवा स्टेशन पर 02, सुरेमनपुर स्टेशन पर 02, बलिया स्टेशन पर 02, प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर 01 लिफ्ट सहित कुल 60 लिफ्ट लगवाई जा चुकी हैं.