-2.7 C
Munich
Wednesday, February 5, 2025

राम मंदिर के न्योते को ठुकराना उचित नहीं, कांग्रेस पुनर्विचार करे-प्रमोद कृष्णम – India TV Hindi

Must read


Image Source : ANI
आचार्य प्रमोद कृष्णम, कांग्रेस नेता

नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान दिया है। उनका कहना है कि अभी भी देर नहीं हुई है, पार्टी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्योते को ठुकराने के फैसले पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए। 

प्रमोद कृष्णम ने कहा,  “मंदिर तो राम का है और राम भारत के हैं… राम के बिना भारत की कल्पना भी नहीं की जा सकती है… राम मंदिर के कार्यक्रम को अस्वीकार करना उचित नहीं था। इस पर एक बार फिर पुनर्विचार करना चाहिए।”

बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था लेकिन निमंत्रण मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से एक वक्तव्य जारी कर इसे ठुकरा दिया गया था। कांग्रेस ने इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बीजेपी और आरएसएस द्वारा राजनीतिक रूप देने का आरोप लगाया था।

 

Latest India News





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article