20.3 C
Munich
Monday, July 14, 2025

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में पहुंचा सपा का पूरा कुनबा, देखिए कौन-कौन शामिल

Must read


Last Updated:

Lucknow latest news : लखनऊ में क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई हुई. इस रिंग सेरेमनी में सपा के शीर्ष नेता एक मंच पर दिखे. VVIP एंट्री से ये कार्यक्रम काफी चर्चा में है.

क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई का समारोह लखनऊ के द सेंट्रम होटल में धूमधाम से मनाया गया.

हाइलाइट्स

  • रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई लखनऊ में हुई.
  • सपा के शीर्ष नेता रिंग सेरेमनी में शामिल हुए.
  • इस सगाई में 300 से अधिक मेहमान पहुंचे.

लखनऊ. चर्चित क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. राजधानी लखनऊ के फाइव स्टार होटल ‘द सेंट्रम’ में सगाई सेरेमनी हो रही है. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां पहुंची हुई हैं. सगाई के दौरान VVIP एंट्री से ये कार्यक्रम काफी चर्चा में है. आज रिंग सेरेमनी में सपा के शीर्ष नेता एक मंच पर दिखे. BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की इंगेजमेंट में पहुंचे. सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह नवंबर में शादी करेंगी.

प्रिया सरोज 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर लोकसभा सीट से जीती थीं. प्रिया राजनीतिक बैकग्राउंड से हैं. उनके पिता तूफानी सरोज कद्दावर नेता हैं. वे तीन बार सांसद और मौजूदा विधायक हैं. उधर, प्रिया लोकसभा के लिए चुनी गईं सबसे युवा उम्मीदवारों में से एक हैं, तब उनकी उम्र 25 साल थी.

सच हुए कयास

ऐसे में, पहले ही कहा जा रहा था कि उनकी सगाई में कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. आज सगाई की तस्वीरों में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इस सगाई इवेंट में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, जया बच्चन, धर्मेंद्र यादव और संभल के सांसद जियाउर्र रहमान बर्क पहुंच चुके हैं. रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में करीब 300 से अधिक मेहमान शामिल हैं. अखिलेश यादव के साथ सांसद डिंपल यादव ने दोनों को आशीर्वाद दिया.

कौन क्या बोला

इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि हम दोनों परिवारों को बधाई देने आए हैं. शिवपाल यादव ने कहा, ‘उन्हें बहुत-बहुत बधाई.’ सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि यहां उन्हें बधाई देने आया हूं. वे खुश रहें, धन्य रहें, और उनका वैवाहिक जीवन शानदार रहे. भारतीय क्रिकेटर रहे प्रवीण कुमार भी रिंग सेरेमनी में दिखे, उन्होंने कहा कि दोनों को बधाई. उनका जीवन खुशियों से भरा रहे.

homeuttar-pradesh

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में पहुंचा सपा का पूरा कुनबा, देखें



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article