20.3 C
Munich
Monday, July 14, 2025

आईपीएल में धमाल, आरसीबी बनी चैंपियन, विराट जीत का रात 2 बजे तक जश्न, आप सो गए थे तो 10 पॉइंट में जान लीजिए पूरी बात

Must read


Last Updated:

RCB wins first IPL Trophy:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरकार आईपीएल चैंपियन बन गई है. आरसीबी ने 18 साल का इंतजार खत्म करते हुए खिताब जीत लिया है. विराट कोहली की टीम आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराय…और पढ़ें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल का खिताब जीत लिया है.

हाइलाइट्स

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनी आईपीएल 2025 की चैंपियन.
  • आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया.
  • ट्रॉफी जीतने का कोहली का 18 साल का इंतजार खत्म.

RCB wins IPL Trophy: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल का इंतजार को खत्म करते हुए आईपीएल का खिताब जीत लिया है. विराट कोहली की टीम आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया. आरसीबी के सबसे बड़े हीरो कोहली ने फाइनल में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. क्रुणाल पंड्या ने अद्भुत गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया. यह विराट कोहली की 11 महीने में तीसरी ट्रॉफी है. उन्होंने पिछले साल जून में ही टी20 वर्ल्ड कप और इस साल मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. दिलचस्प बात देखिए कि विराट आईसीसी ट्रॉफी जीतकर भी इतने भावुक नहीं हुए थे, जितना मंगलवार रात आईपीएल जीतकर हुए. यह जीत न केवल कोहली, बल्कि आरसीबी फैंस के लिए भी भावुक कर देने वाला लम्हा था. आईपीएल 2025 फाइनल के 10 खास बातें ये रहीं.

1. आरसीबी की पहली खिताबी जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल का खिताब पहली बार जीता है. वह इससे पहले 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब से दूर रह गई थी. इस बार उसने कोई गलती नहीं की. आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 190/9 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद पंजाब किंग्स को 184/7 के स्कोर पर रोक दिया. बेंगलुरू मे इस जीत का जश्न सारी रात चलता रहा. लोग सड़कों पर उतर आए और आतिशबाजी की.

2. विराट कोहली रहे टॉप स्कोरर
विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 43 रन (35 गेंद) बनाए. जल्दबाज ट्रोलर्स मैच खत्म होने से पहले ही कोहली की पारी को धीमी बताकर ‘किंग’ को ट्रोल करने लगे. लेकिन जब मैच खत्म हुआ तब पता चला कि विराट की पारी की क्या अहमियत थी. विराट को इस जीत का अरसे से इंतजार था. जैसे ही टीम जीती, विराट कोहली मैदान पर भावुक होकर बैठ पड़े.

3. जितेश-रोमारियो का कैमियो
जब विराट कोहली 15वें ओवर में आउट हुए तो आरसीबी का स्कोर 131 रन था. लग रहा था कि टीम जीतने लायक स्कोर नहीं बना पाएगी. लेकिन जितेश शर्मा (24 रन, 10 गेंद), लियाम लिविंगस्टोन (25 रन, 15 गेंद) और रोमारियो शेफर्ड (17 रन, 9 गेंद) ने आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बनाकर कर टीम को 190 रन तक पहुंचा दिया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article