Last Updated:
फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेज हैं. अब कई एक्ट्रेसेज अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री में काम कर पैन इंडिया लेवेल पर अपनी पहचान बना रही है. लेकिन एक ऐसी साउथ एक्ट्रेस भी है, जिसने 2010 में बॉलीवुड डेब्यू किया. लेकिन पॉपुलैरिटी मिली 2019 में आई एक हिट सीरीज से.
इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म में एक आइटम नंबर किया. फिर 2020 की एक फिल्म में भी नजर आई. इस एक्ट्रेस ने साल 2016 में एक मुस्लिम बिजनेसमैन से शादी की, जिसके लिए इस बहुत ट्रोल भी किया गया. आज इस एक्ट्रेस का बर्थडे है. वह 41 साल की हो गई हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @pillumani)


साल 2002 में इस एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में नाम कमाने वाली इस एक्ट्रेस नाम प्रिया मणि है. उन्होंने 2002 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म ‘एवरे अतागाडु’ से डेब्यू किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @pillumani)


डेब्यू के कुछ साल बाद, प्रिया मणि ने ‘परुथिवीरन’ साइन की. उन्होंने फिल्म में कार्थी के अपॉजिट लीड रोल निभाया. 2006 की इस तमिल फिल्म में बेहतरी परफॉर्मेंस के लिए प्रिया मणि ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @pillumani)


प्रिया मणि का जन्म बेंगलुरु में हुआ. वह तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी इन सभी भाषाओं में अच्छी पकड़ है. साल 2010 में आई अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की ‘रावण’ से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @pillumani)


इसके बाद साल 2013 में आई शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के आइटम नंबर ‘1 2 3 4’ में परफॉर्म किया. इसके 7 साल वह ‘अतीत’ में दिखीं. इससे पहले आई मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @pillumani)


प्रिया मणि ने साल 2017 में मुस्लिम बिजनेसमैन मुस्तफा राज से शादी की. इसके लिए उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया. वह एक हिंदू ब्राह्मण फैमिली से आने वाली एक्ट्रेस हैं. इससे वह शुरुआत में दुखी हुईं, लेकिन अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @pillumani)


प्रिया मणि कलाकारों के फैमिली से आती हैं. वह कर्नाटिक गायिका कमला कैलास की पोती और प्लेबैक सिंगर मालगुडी शुभा की भतीजी हैं. इतना ही नहीं, प्रिया मणि, विद्या बालन की कजिन भी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @pillumani)