15.2 C
Munich
Saturday, July 19, 2025

आरसीबी की 5 कमजोरियां तोड़ सकती हैं विराट कोहली का सपना, कट्टर फैंस को भी नहीं यकीन! देख लें ट्रैक रिकॉर्ड…

Must read


Last Updated:

RCB vs PBKS IPL 2025 Final LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) एक बार फिर फाइनल में पहुंच गई है. अब आईपीएल चैंपियन बनने के लिए आरसीबी को पंजाब किंग्स को हराना है. लेकिन उसके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए यह आसा…और पढ़ें

RCB vs PBKS IPL 2025 Final: विराट कोहली की टीम आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है.

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा.
  • पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में खिताबी भिड़ंत.
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू चौथी बार आईपीएल फाइनल खेलेगी.

RCB vs PBKS IPL 2025 Final LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) एक बार फिर खिताब के करीब आ पहुंची है. आरसीबी 18 साल के आईपीएल इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंच गई है लेकिन उसका ट्रैक रिकॉर्ड ऐसा है कि खिताब जीतने का भरोसा ही नहीं हो रहा है. विराट कोहली की आरसीबी में एक-दो नहीं कई ऐसी कमजोरियां हैं जो कट्टर फैंस को यह यकीन नहीं होने देती कि यह टीम चैंपियन बन जाएगी. कुछ फैंस का मानना तो यह है कि जब ट्रॉफी हाथ में आ जाए तभी मानेंगे कि आरसीबी चैंपियन बन जाएंगे. इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि विराट कोहली के हाथ से तीन बार ट्रॉफी फिसल चुकी है. मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में 5 कमजोरियां नजर आती हैं.

1. विराट कोहली पर निर्भरता
विराट कोहली हमेशा की तरह इस सीजन में भी खूब रन बना रहे हैं. यह बात जहां आरसीबी की ताकत है, वहीं अक्सर कमजोरी भी बन जाती है. इतिहास गवाह है कि अक्सर विराट के फेल होने पर बैटिंग ऑर्डर भरभरा जाता है. विराट आईपीएल 2025 में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं. पंजाब किंग्स के गेंदबाज फाइनल में कोहली को निशाना बना सकते हैं. उन्हें पता है कि कोहली के आउट होने का मतलब होगा, आधा मैच जीत लेना.

भरोसे के लायक नहीं श्रेयस अय्यर! गंवा सकते हैं जीता हुआ खिताब, यकीन नहीं तो पढ़ लें ये रिपोर्ट कार्ड

RCB vs PBKS IPL 2025 Final LIVE: विराट का सपना या श्रेयस की जिद… किसकी होगी जीत

2. मिडिल ऑर्डर की अस्थिरता
अगर ओपनर विराट कोहली और फिल सॉल्ट आरसीबी की ताकत हैं तो मिडिलऑर्डर टीम की कमजोरी है. कोहली और सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी पावरप्ले में 515 रन बना चुकी है. दूसरी ओर मिडिलऑर्डर में कप्तान रजज पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है. खासकर दबाव में यह टीम बिखर जाती है.

3. स्पिन अटैक कमजोर 
आरसीबी का पेस अटैक जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी में अच्छा है. यश दयाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम का स्पिन विभाग कमजोर है. सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या टीम के प्रमुख स्पिनर हैं. पंजाब किंग्स के पास कप्तान श्रेयस के अलावा, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह जैसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो स्पिन अच्छा खेलते हैं. अगर पिच धीमी हुई तो आरसीबी को लीड स्पिनर की कमी खल सकती है.

4. फाइनल में हारने का इतिहास
आरसीबी का फाइनल में रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है. साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स ने उसे 6 रन से हराया था. फिर साल 2011 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 58 रन से धुन दिया. आरसीबी इसके बाद 2016 में फिर फाइनल में पहुंची लेकिन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद उस पर भारी पड़ी. आरसीबी की हार की वजह उसका बड़े मंच पर बिखरना भी रही है. आलोचक इस टीम की तुलना दक्षिण अफ्रीका से करते हैं, जिस पर चोकर्स का टैग चस्पा है.

5. 18 साल की उम्मीदों का दबाव
आरसीबी आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों में से एक है जिसका फैनबेस पूरे देश में है. यह तब है जब इस टीम ने एक भी खिताब नहीं जीता है. इसीलिए इसके फैंस को सबसे लॉयल माना जाता है. आरसीबी पर अपने फैंस को एक ट्रॉफी देने का भारी दबाव है. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की टीम में 5-6 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. आरसीबी की तरह उसने भी कभी खिताब नहीं जीता है लेकिन यह टीम हर दो-तीन साल में बदल जाती है. इसी कारण श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग और ना ही किसी खिलाड़ी पर ऐसा दबाव है कि ट्रॉफी चाहिए ही. इसी कारण यह टीम बेखौफ खेलेगी, जो दबाव में खेल रही आरसीबी का सपना तोड़ सकती है.

authorimg

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecricket

आरसीबी की 5 कमजोरियां तोड़ सकती हैं कोहली का सपना, देख लें ट्रैक रिकॉर्ड…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article