22.5 C
Munich
Monday, July 14, 2025

तेरहवीं का भोज खाकर 104 लोग हुए बीमार, दौड़ी-दौड़ी पहुंची मेडिकल टीम, कैंप लगाकर हुआ इलाज

Must read


Last Updated:

Kasganj News: कासगंज जिले के श्यामपुर जलीलपुर गांव में तेरहवीं की दावत के बाद 104 लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार हो गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर इलाज किया. अब सभी की हालत में सुधार है.

Kasganj News: तेरहवीं का खाना खाने से 104 लोग बीमार

हाइलाइट्स

  • कासगंज में तेरहवीं भोज के बाद 104 लोग बीमार हुए.
  • स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर इलाज किया.
  • सभी बीमार लोग अब खतरे से बाहर हैं.

कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में तेरहवीं की दावत खाने के बाद दर्जनों लोग बीमार हो गए. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बीमार लोगों में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और युवा शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कैंप लगाकर बीमार लोगों का इलाज किया. अब सभी की हालत में सुधार बताया जा रहा है.

यह घटना कासगंज जिले के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव श्यामपुर जलीलपुर की है. तेरहवीं की दावत खाने के बाद अचानक रात में दर्जनों लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जिनकी हालत ज्यादा खराब थी, उन्हें उनके परिजन एटा, आगरा और अलीगढ़ सहित अन्य जगहों पर ले गए. वहीं, जिनकी हालत थोड़ी बेहतर थी, उनका गांव में ही इलाज किया गया. बताया जा रहा है कि अधिकतर लोगों की हालत सुबह करीब 4 बजे से ज्यादा खराब हुई थी.

दोपहर बाद जब स्वास्थ्य विभाग को एक साथ इतने लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली, तो विभाग की टीम गांव में पहुंची और स्वास्थ्य कैंप लगाया. इस कैंप में गांव के 104 लोगों को दवा दी गई, जिनमें 50 पुरुष, 32 महिलाएं और 22 बच्चे शामिल थे. कैंप में 33 उल्टी के मरीज, 41 दस्त के मरीज, 21 पेट दर्द के मरीज और 9 बुखार के मरीज थे. बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए सभी लोग अब खतरे से बाहर हैं.

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

Principal Correspondent, Lucknow

Principal Correspondent, Lucknow

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

तेरहवीं का भोज खाकर 104 लोग हुए बीमार, दौड़ी-दौड़ी पहुंची मेडिकल टीम



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article