23.4 C
Munich
Saturday, July 19, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के 21 दिन बाद मारा सलमान का फेमस डायलॉग, एयर चीफ मार्शल की गरज से कांप उठे पड़ोसी, हर तरफ वाहवाही!

Must read


Last Updated:

Air Chief Marshal Salman Khan Dialogue : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये दुनिया ने भारतीय सेना के पराक्रम को देखा. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सेना और सैनिकों की जाबांजी के किस्से चर्चा में आए हैं. फिल्मों के जरिय…और पढ़ें

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का फिल्मी अंदाज.

हाइलाइट्स

  • एयर चीफ मार्शल ने सलमान का फेमस डायलॉग दोहराया.
  • ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्रीय विजय बताया गया.
  • तकनीक के उपयोग पर जोर दिया और आत्मनिर्भर भारत की बात की.

नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसे सफल बनाने में भारतीय वायुसेना ने अहम रोल निभाया है, जिनकी जाबांजी से सिर्फ भारतीय लोग ही नहीं, बॉलीवुड भी इंप्रेस रहा है. जाबांज सैनिकों पर कई यादगार फिल्में बनी हैं, जो सेना के पराक्रम को बयां करते हैं. लेकिन, गुरुवार को एक इवेंट में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने फिल्मी अंदाज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’  पर अपने जज्बात बयां किए. उन्होंने सलमान खान की फिल्म का फेमस डायलॉग बोलकर दुश्मनों को चेतावनी भी दी.

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने युद्ध में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जोर दिया और बताया कि भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बहुत ही पेशेवर तरीके से किया गया. भारत में बने रक्षा उपकरणों के ज्यादा इस्तेमाल के वादे पर उन्होंने सलमान खान का डायलॉग दोहराया, ‘एक बार जो हमने कमिटमेंट कर दिया, तो फिर हम अपने आप की भी नहीं सुनते.’ सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ का यह फेमस डायलॉग है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. बहरहाल, एपी सिंह ने CII इवेंट में बोलते हुए आत्मनिर्भर भारत के अहमियत पर जोर दिया और कहा, ‘सैनिकों और रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनियों के बीच विश्वास होना चाहिए. हम मेक-इन-इंडिया प्रोडक्ट के इस्तेमाल को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. दुनिया के मौजूदा हालात ने हमें आत्मनिर्भर बनने की जरूरत का एहसास कराया है. हम देश हित को पहले रखते हैं. आइए हम सब मिलकर भारत को महान बनाएं.’

(फोटो साभार: X)

युद्ध में तकनीक पर की बात
युद्ध में तकनीक पर एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि अब हमारे युद्ध में तकनीक बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रही है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने हमें फिर से सोचने पर मजबूर किया कि हम किस दिशा में जा रहे हैं और भविष्य में हमें क्या चाहिए. वे आखिर में बोलते हैं, ‘हमारे अपने सोचने के तरीके को फिर से बेहतर बनाने के लिए बहुत काम करने की जरूरत है. चूंकि हम अब तक चुनौती का सामना करने में सक्षम रहे हैं, भविष्य में भी हम इसे पूरा कर पाएंगे.’

देश की जीत ‘ऑपरेशन सिंदूर’
एयर चीफ मार्शल ने ऑपरेशन सिंदूर को ‘देश की जीत’ कहा. उन्होंने ऑपरेशन की सफलता में योगदान देने के लिए हर भारतीय का धन्यवाद किया. वे आगे कहते हैं, ‘मुझे ऑपरेशन सिंदूर को रिकॉर्ड पर रखना चाहिए जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं. यह एक राष्ट्रीय विजय है. यहां हर भारतीय का धन्यवाद. मुझे यकीन है कि हर भारतीय ने इस विजय में योगदान दिया. जैसा कि बार-बार कहा गया है, यह एक बहुत ही पेशेवर तरीके से किया गया ऑपरेशन था.’

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

ऑपरेशन सिंदूर के 21 दिन बाद एयर चीफ मार्शल ने मारा सलमान का फेमस डायलॉग!



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article