20.3 C
Munich
Monday, July 14, 2025

ये है मोहब्बतें की रुही का 12वीं बोर्ड का आया रिजल्ट, 17 वर्षीय एक्ट्रेस के इतने आए मार्क्स, बोलीं- 'मेरे एक्टिंग करियर को रोकना…'

Must read


ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस रुहानिका धवन ने 12वीं की पास


नई दिल्ली:

रुहानिका धवन, जिन्हें ये है मोहब्बतें सीरियल में छोटी रुही के किरदार के लिए जाना जाता है. उन्होंने 17 साल की उम्र में 91 प्रतिशत के साथ 12वीं पास कर ली है. एक्ट्रेस ने 12वीं कक्षा की इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (आईबी) परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जिसके परिणाम 20 मई को जारी किए गए थे. इंडिया फोरम से बातचीत में रुहानिका ने बताया कि उन्हें अपनी मेहनत पर रिजल्ट पर गर्व है. वहीं उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए एक्टिंग करियर से 3 साल के लिए दूर रहना मुश्किल था. लेकिन इसका परिणाम अच्छा है. 

रुहानिका ने कहा कि उनके माता-पिता उनके नतीजों से बहुत खुश हैं और हमेशा उनकी पढ़ाई को लेकर सपोर्ट करते हैं. उन्होंने कहा, “जबकि मेरी उम्र के कई लोग फिल्मों या टीवी में काम कर रहे थे, मैंने अपना पूरा ध्यान स्कूल पर लगाने का फैसला किया. मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया और मुझे खुशी है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर पाई.”

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें दि रुहानिका ने कैम्ब्रिज ए-लेवल पाठ्यक्रम के तहत अपनी पढ़ाई पूरी की है और बिजनेस और इकोनॉमिक्स में उनकी गहरी रुचि है. अब वह इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल करने की प्लानिंग कर रही है और अंतरराष्ट्रीय संबंध या उद्यमिता को एक माइनर के रूप में जोड़ने पर विचार कर रही है. जबकि अभी वह महाराष्ट्र और भारत के अन्य हिस्सों में टॉप कॉलेजों में एंट्री परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. 
बता दें, अपने टेलीविज़न काम के अलावा, रुहानिका जय हो और घायल वन्स अगेन जैसी बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं. 2023 में, उन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में अपना घर खरीदकर सुर्खियां बटोरीं थीं. 







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article