19.2 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

पाकिस्तानी टीम में बवंडर आना तय, नए हेड कोच ने आते ही रखी अजीबोगरीब डिमांड

Must read


नई दिल्ली: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था. लोगों को लगा था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम से दोनों दिग्गजों का अध्याय समाप्त हो चुका है. लेकिन नए हेड कोच माइक हेसन ने आकर कुछ ऐसा कह दिया कि दोनों का करियर दोबारा जिंदा होते दिख रहा है.

दरअसल, न्यूजीलैंड के माइक हेसन को हाल ही में पाकिस्तान का नया वाइट बॉल फॉर्मेट हेड कोच बनाया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि हेसन ने इस सप्ताह चयनकर्ताओं से बातचीत में बाबर और रिजवान की टी-20 टीम में वापसी की वकालत की है.

श्रेयस अय्यर की जगह अचानक शशांक सिंह बने कप्तान, बाहर बैठकर फील्ड सेट करते रहे रिकी पोटिंग, जानें पूरा मामला

इन दोनों पूर्व कप्तान और सीनियर खिलाड़ियों को अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए बाहर कर दिया गया था. न्यूजीलैंड दौरे से पहले रिजवान को राष्ट्रीय टी-20 कप्तान के पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया था.

न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की टीम 1-4 से हार गई थी. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी उसे हार सामना करना पड़ा था.

Nehal Wadhera: 37 गेंद में 70 रन… बेखौफ इरादे, विस्फोटक अंदाज, मिल गया टीम इंडिया को अगला युवराज

सूत्र ने कहा, ‘हेसन ने चयनकर्ताओं से कहा कि उन्हें लगता है कि बाबर और रिजवान अपने अनुभव के साथ टीम को अभी भी बहुत कुछ दे सकते हैं. वह टी-20 में उनके भविष्य पर फैसला लेने से पहले उन्हें एक और मौका देना चाहते हैं.’

सूत्र ने कहा कि सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद ने भविष्य की टी-20 योजनाओं में बाबर और रिजवान को शामिल करने की समझदारी पर संदेह व्यक्त किया था, लेकिन हेसन ने जोर देकर कहा कि वह इस प्रारूप में उन्हें परखना चाहते है क्योंकि उनका अनुभव अमूल्य है.

सूत्र ने कहा, ‘बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए इस महीने घोषित होने वाली टीम में दोनों की वापसी की पूरी संभावना है.’ पाकिस्तान को मई के अंत में लाहौर और फैसलाबाद में घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article