Last Updated:
UP Politics: मऊ में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अखिलेश यादव की तुलना ‘मुर्गा’ से की और कहा कि उन्हें ‘पिसान पोत भंडारी’ की बीमारी है. ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर पीएम को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को…और पढ़ें
Mau News: यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अखिलेश यादव की तुलना मुर्गे से की
हाइलाइट्स
- मंत्री एके शर्मा ने अखिलेश यादव की तुलना ‘मुर्गा’ से की.
- अखिलेश यादव को ‘पिसान पोत भंडारी’ की बीमारी बताई.
- ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर पीएम को धन्यवाद दिया.
अभिषेक राय/मऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तुलना ‘मुर्गा’ से कर दी. अखिलेश यादव द्वारा जातीय जनगणना को पीडीए की जीत बताने पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुर्गे को लगता है कि वह नहीं बोलेगा तो सुबह नहीं होगी। इतना ही नहीं मंत्री जी ने कहा कि अखिलेश यादव को ‘पिसान पोत भंडारी’ वाली बीमारी है.
,दरअसल, मंत्री एके शर्मा नगर निगम आयुक्त कम्युनिटी हॉल में आयोजित ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को धन्यवाद दिया. 2023 में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की कमेटी बनी थी, जिसमें इन दोनों ने अध्यक्षता की थी और इसे पास कराने का काम किया था. इस पर चर्चा आज मऊ जिले में बीजेपी के युवा मोर्चा के साथियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हुई.
इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया. मंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि अखिलेश यादव की पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के कारण जातिगत जनगणना हुई है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को लगता है कि सरकार डर के कारण जातिगत जनगणना करा रही है. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मुर्गे को लगता है कि अगर वह नहीं बोलेगा तो सुबह नहीं होगी. अखिलेश यादव जैसे लोग भी मुर्गे के समान हैं.
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जब हमारी पार्टी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की बात की तो सबसे पहले कहा गया कि यह तो पहले भी होता रहा है. अखिलेश यादव को ‘पिसान पोत भंडारी’ बनने की बीमारी है. जब हमने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की बात की तो उन्होंने कहा कि यह तो पहले भी होता रहा है. 1952 और 1967 में हुआ था.