Last Updated:
Agriculture News: किसानों के ऊबड़-खाबड़ खेतों को समतल करने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत मुफ्त सहायता दी जाएगी. आवेदन के बाद दो माह में काम पूरा होगा.
मुफ्त में खेत की मिट्टी कर सकते हैं समतल।
पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद: गेहूं की कटाई समाप्त हो गई है. ऐसे में अब किसान धान लगाने की तैयारी में जुट जाएंगे और किसानों के सामने खेत के उबड़-खाबड़ होने की समस्या आती है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए और उबड-खाबड़ खेत की मिट्टी को समतल करने के लिए समृद्धि योजना के तहत मुफ्त में किसानों की हेल्प की जाएगी. इस योजना के तहत किसानों की मिट्टी को समतल किया जाएगा.
सरकारी खर्चे पर करा सकेंगे समतल
अपने ऊबड़-खाबड़ खेत को किसान सरकारी खर्चे पर समतल कराने के साथ ही मेड़बंदी भी करा सकेंगे. इसके लिए किसानों को भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होगा. प्रदेश सरकार की पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत यह कार्य किया जाएगा. जिससे किसानों की मदद हो सके और किसान समतल भूमि पर अच्छे से किसानी कर अच्छा मुनाफा कमा सकें.
परेशान रहते हैं किसान
भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि छोटे व मंझले किसान ऊबड़-खाबड़ भूमि के कारण परेशान रहते हैं. फसल की उत्पादकता पर भी इसका असर पड़ता है. ऐसे किसान किसान समृद्धि योजना के तहत अपना खेत समतल करा सकते हैं. इसके लिए किसानों को एक प्रार्थनापत्र के साथ अपने खेत की खतौनी व ऊबड़-खाबड़ खेत का एक फोटो खींचकर आवेदन करना होगा. दो माह में जमीन को समतल कराने का काम पूरा किया जाएगा.
सभी खेतों को किया जाएगा समतल
उन्होंने बताया कि इसके लिए भूमि की न्यूनतम और अधिकतम कोई सीमा नहीं है. एक से तीन प्रतिशत तक स्लोप (ढलान) वाले खेतों को समतल कराने में जो भी धनराशि व्यय होगी वह सरकार स्वयं वहन करेगी.