20.4 C
Munich
Saturday, September 21, 2024

गुजरात में सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, ज्वेलर परिवार के 9 सदस्यों ने खाया जहर; सामने आई वजह

Must read


गुजरात के राजकोट शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक ज्वेलर परिवार के नौ सदस्यों ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। खबरों के मुताबिक इस ज्वेलर को मुंबई के  कुछ व्यापारियों से करीब 2 करोड़ रुपए वापस लेना है लेकिन वे चुका नहीं रहे हैं ऐसे में यह परिवार आर्थिक संकट में आ गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए शनिवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुंडावाड़ी इलाके की है, जहां रहने वाले अडेसरा परिवार के नौ सदस्यों ने शुक्रवार रात खुदकुशी करने की असफल कोशिश की।

सुसाइड की कोशिश की वजह बताते हुए भक्तिनगर थाने के निरीक्षक मयूरध्वज सरवैया ने कहा कि अडेसरा परिवार ने पिछले साल मुंबई के दो व्यापारियों को लगभग 2 करोड़ रुपए के 3 किलो सोने के आभूषण बेचे थे। जिसका पैसा उन व्यापारियों ने अबतक नहीं चुकाया है। ऐसे में उनकी इस धोखाधड़ी से परेशान होकर अडेसरा परिवार ने यह कदम उठाया। हालांकि इसके बाद उन्होंने खुद ही फोन करके एंबुलेंस को बुला लिया, जिसेक बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां सभी की हालत स्थिर है।

पुलिस ने कहा कि कीटनाशक खाने वालों में 8 साल का एक बच्चा और 67 साल की एक बुजुर्ग महिला भी शामिल है। परिवार के सदस्य और ज्वेलरी कारोबार में साझेदार केतन अडेसरा ने मीडियाकर्मियों को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ‘मुंबई के व्यापारियों ने दीपावली 2023 तक आभूषणों का पेमेंट देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक उन्होंने पैसे नहीं दिए हैं। ऐसे में यह परिवार खुद आर्थिक तंगी का शिकार हो गया है और अपने बैंक के लोन की किश्तें नहीं चुका पा रहा है। जिसके बाद परेशान होकर पूरे परिवार ने एक साथ इतना बड़ा कदम उठाने की हिम्मत कर ली।

वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए खुदकुशी की कोशिश करने वाले व्यापारी ने बताया, ‘मुंबई के दो व्यापारी जो एक-दूसरे के पार्टनर हैं, उन्होंने भरोसा जीतने के बाद मुझसे सोने के गहने खरीदना शुरू किए। शुरुआत में तो वे समय पर पेमेंट करते रहे, लेकिन बाद में धीरे-धीरे करके उन्होंने उधार लेना शुरू किया और दो करोड़ रुपए के सोने के गहने मुझसे उधार ले लिए। अब वे मुझे मेरे पैसे नहीं दे रहे हैं। ऐसे में आर्थिक संकट से परेशान होकर हमने खुदकुशी करने का सोचा।’

पुलिस अधिकारी सरवैया ने कहा कि इस मामले में मुंबई के आरोपी व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आत्महत्या की कोशिश के संबंध में भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में स्टेशन डायरी दर्ज की गई है।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article