-0 C
Munich
Sunday, November 24, 2024

VIDEO: 11 गेंद पर चाहिए थे 27 रन, बैटर ने जड़ दिए 4 छक्के, 19 गेंद पर मारी फिफ्टी, पर चौका एक भी नहीं लगाया

Must read


नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट की बात आते ही जेहन में चौकों-छक्कों की बारिश उभरती है. मैदान के चारों ओर लगते दनदनाते शॉट्स. लेकिन कैरेबियन क्रिकेट लीग में इन दिनों जो हो रहा है, उसके बाद चौकों-छक्कों की बारिश का टर्म बदलना पड़ सकता है. अभी कुछ दिन पहले शिमरन हेटमायर ने 91 रन की ऐसी पारी खेली, जिसमें एक भी चौका नहीं था. अब कायरन पोलार्ड ने भी अपनी टीम के लिए ऐसी विनिंग पारी खेली, जिसमें छक्कों की तो खूब बारिश देखने को मिली, लेकिन चौका एक भी नहीं लगा.

कायरन पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को 52 रन की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने यह पारी तब खेली जब उनकी टीम त्रिनिबागो नाइटराइडर्स दबाव में थी. सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में एक समय त्रिनिबागो नाइटराइडर्स को जीत के लिए 11 गेंद पर 27 रन बनाने थे. कायरन पोलार्ड ने इस दबाव के मौके पर अपना दबंग रूप दिखाया और 4 छक्के जड़ अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. जिस टीम को जीत के लिए 11 गेंद पर 27 रन चाहिए थे, वह 5 गेंद बाद लक्ष्य से महज 3 रन दूर थी. अल्जारी जोसेफ ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर त्रिनिबागो नाइटराइडर्स की जीत तय कर दी.

5 क्रिकेटर जो करोड़पति होने के बाद रोड पर आ गए, पाई-पाई को हुए मोहताज, एक भारतीय भी शामिल

सेंट लूसिया किंग्स ने त्रिनिबागो नाइटराइडर्स को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य दिया था, जो उसने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सीपीएल के इस मुकाबले में कायरन पोलार्ड प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने 19 गेंद पर 52 रन की नाबाद पारी खेली. पोलार्ड की पारी की खासियत यह रही कि इसमें एक भी चौका नहीं था. हालांकि, पोलार्ड ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article