1 C
Munich
Wednesday, November 13, 2024

क्लीन स्वीप के 'सूत्रधार' गंभीर-रोहित संग 6 घंटे की मैराथन मीटिंग, बोर्ड परेशान- पटरी पर कैसे लौटे टीम इंडिया

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली 0-3 की करारी हार की विस्तृत समीक्षा की है. इसमें मुंबई टेस्ट के लिए ‘रैंक टर्नर’ का चयन, जसप्रीत बुमराह को आराम देना और गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर चर्चा की गई. कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गंभीर के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे. गंभीर ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए.

टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर सवाल
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान टीम मैनेजमेंट द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के बारे में सवाल पूछे गए. गंभीर की कोचिंग शैली के बारे में भी चर्चा हुई जो उनके पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ से बहुत अलग है और टीम इसे कैसे अपना रही है. इस मामले से जुड़े बीसीसीआई के सूत्र ने बताया, ‘यह 6 घंटे की मैराथन बैठक थी जो इस तरह की हार के बाद तय थी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है और बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि टीम पटरी पर लौट आए. साथ ही वह जानना चाहेगा कि ‘थिंक-टैंक’ (गंभीर-रोहित-अगरकर) इस बारे में क्या सोच रहे हैं.’

बुमराह को रेस्ट और रैंक टर्नर पिच की मांग से नाखुश
पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारी इस बात से खुश नहीं थे कि तेज गेंदबाज और टीम के उप-कप्तान बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया और टीम ने पुणे में इसी तरह की पिच पर हारने के बाद ‘रैंक टर्नर’ का विकल्प क्यों चुना. सूत्र ने बताया, ‘बुमराह की अनुपस्थिति पर चर्चा की गई. हालांकि यह एक एहतियाती कदम था. इन पिचों पर भारत के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद ‘रैंक टर्नर’ का विकल्प चुनना कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर चर्चा हुई.’ तीनों को सुझाव देने के लिए कहा गया कि सुधारात्मक उपाय कैसे किए जा सकते हैं.

नीतीश रेड्डी का चयन सर्वसम्मति से नहीं
इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि गंभीर की कोचिंग शैली पर सवाल उठाए गए या नहीं, लेकिन यह समझा जाता है कि भारतीय टीम के ‘थिंक टैंक’ में कुछ लोग मुख्य कोच के साथ एकमत नहीं हैं. टी20 विशेषज्ञ ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और रणजी ट्रॉफी में केवल 10 मैच खेलने वाले नए तेज गेंदबाज हर्षित राणा का चयन सर्वसम्मति से नहीं किया गया है. भारतीय टीम 10 और 11 नवंबर को दो टुकड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी.

FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 06:24 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article