7.8 C
Munich
Friday, September 13, 2024

मिर्जापुर वेब सीरीज के 5 रील लाइफ झूठ जो रियल पर पड़ रहे भारी…बाहरी लोगों ने मान लिया सच

Must read


मिर्जापुर : ओटीटी पर धमाल मचाने वाली मिर्जापुर वेब सीरीज (Mirzapur Web Series) का तीसरा सीजन आ चुका है. पूरे सीरीज में मिर्जापुर में गद्दी, अपराध, नशा, अवैध हथियार और कालीन का काला कारोबार दिखाया गया है. हालांकि रियल में ऐसा कुछ नहीं है. न यहां पर कोई गद्दी रहा था और न ही यहां पर अपराध है. अवैध असलहा व नशे के गढ़ जैसा कोई सीन रियल में नहीं हैं.

मिर्जापुर वेब सीरीज में मां विंध्यवासिनी मंदिर का कोई जिक्र नहीं किया गया है. तीनों सीजन में एक बार भी इसके बारे न जिक्र किया गया है और न ही कोई सीन है. मां विंध्यवासिनी धाम विश्व प्रसिद्ध है. यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से श्रद्धालु आते हैं. इसके साथ ही तारा शक्तिपीठ, अष्टभुजा व कालीखोह धाम है.

पीतल और सीमेंट है मुख्य कारोबार
मिर्जापुर वेब सीरीज में कालीन का कारोबार दिखाया गया है. हालांकि कालीन का कारोबार भदोही का मुख्य कारोबार है. फ़िल्म में कालीन के सीन की शूटिंग भी भदोही में हुई है. मिर्जापुर जिले का प्रमुख कारोबार पीतल है. पीतल के कारोबार को ओडीओपी में चयन भी किया गया है. उसका भी जिक्र नहीं किया गया है.

अवैध हथियारों की कोई फैक्ट्री नहीं
मिर्जापुर में अवैध हथियार की कोई फैक्ट्री नहीं है. न यहां कट्टा बनता है और न ही सप्लाई होती है. जिले में सीमेंट की कई फैक्ट्री है. यहां पर बना सीमेंट देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किया जा रहा है जो कि प्रमुख उद्योग में एक है.

न के बराबर है क्राइम
मिर्जापुर वेब सीरीज में शुरू से अंत तक क्राइम और फाइट दिखाया गया है. खुद ही बादशाहत साबित करने के लिए कत्लेआम किया गया. हालांकि रियल में ऐसा बिल्कुल नहीं है. यह बहुत शांत इलाका है. अपराध न के बराबर है. न कोई बादशाहत की जंग है और न ही बड़ा बनने की कोई लड़ाई है.

काशी के अधीन था मिर्जापुर
मिर्जापुर जिला राजवाड़ा के अधीन आने के बाद भी कभी गद्दी नहीं बनी. यह जिला काशी राज्य के अधीन आता है. न कभी यहां कोई गद्दी रही और न ही कोई किंग ऑफ मिर्जापुर हुआ. यह 5 ऐसे बिंदु है, जो वेब सीरीज में है, लेकिन हकीकत में कोई वास्ता नहीं है.

Tags: Local18, Mirzapur news, Uttar Pradesh News Hindi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article