अहमदाबाद समाचार : गुजरात में बीते 24 घंटों में 391 नये मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11380 तक पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 4499 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 659 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। गुजरात राज्य की मुख्य स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि के अनुसार 191 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, राज्य में अभी तक कुल 4,499 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जयंती रवि ने बताया कि, ”गुजरात में कोरोना मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर अब 39.53 प्रतिशत हो गयी है।