18.6 C
Munich
Thursday, July 17, 2025

8 बॉल में 6 विकेट …एक मैच में दो हैट्रिक लेकर किशोर रच दिया इतिहास

Must read


Last Updated:

Kishor Kumar Sadhak Take Two Hat Tricks In Two Overs : स्पिन गेंदबाज किशोर कुमार साधक ने दो लगातार ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने एक ही मैच में दो हैट्रिक ली हैं, यूके में इप्सविच और कोलचेस्टर क्…और पढ़ें

किशोर ने क्लब क्रिकेट में एक मैच में दो हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

नई दिल्ली. क्रिकेट में हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता रहता है अब लगातार दो ओवर में हैट्रिक का अजूबा देखने को मिला है. स्पिन गेंदबाज किशोर कुमार साधक ने ये कमाल करते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने एक ही मैच में दो हैट्रिक ली हैं, वो भी लगातार ओवरों में. यूके में इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब ने ये मैच 5 जुलाई को केसग्रेव के खिलाफ खेला. इसमें इप्सविच किशोर साधक ने टू काउंटीज चैंपियनशिप डिवीजन सिक्स के मैच में केसग्रेव के खिलाफ 21 रन देकर 6 विकेट झटके.

क्लब क्रिकेट जिसे ज्यादातर लोग नहीं जान रहे थे उसने सबका ध्यान अचानक से खींचा. टू काउंटीज चैंपियनशिप डिवीजन सिक्स के मैच में किशोर ने 6 ओवर की गेंदबाजी की और पांच बल्लेबाजों को बोल्ड कर वापस भेज दिया जबकि छठे बल्लेबाज को कैच आउट किया. स्पिनर ने पांच केसग्रेव बल्लेबाजों को बिना खाता खेले ही वापसी का टिकट थमा दिया. इस घातक गेंदबाजी की बदौलत इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब ने सात विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले में किशोर ने एक और बल्लेबाज जसकरण सिंह को रन आउट करने में भूमिका निभाई.

अपने स्पेल के चौथे ओवर में उन्होंने आखिरी तीन बॉल पर विकेट लेकर पहली हैट्रिक पूरी की. इसके बाद अगले ओवर में तीसरी, चौथी और पांचवीं बॉल पर फिर से तीन विकेट लेकर दूसरी हैट्रिक ले डाली. सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि किशोर ने अपनी टीम को बल्लेबाजी में भी योगदान दिया. 139 के लक्ष्य का पीछा कर रहे टीम के लिए उन्होंने 14 रन की नॉटआउट पारी खेली. इस पारी में किशोर ने दो चौके और एक छक्का लगाया. उनकी टीम ने 21 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.

उन्होंने बीबीसी एसेक्स के अराउंड द विकेट से कहा, “मैच के बाद मुझे बहुत सारे फोन कॉल्स आए. हम एक रेस्टोरेंट गए और हमने ड्रिंक्स और खाना एन्जॉय किया. हमने वहां लगभग दो और आधे घंटे बिताए. यह बहुत ही प्यारा पल था. जब मैंने देखा कि बल्लेबाज बोल्ड हो गया है, तो मैं आसमान में उड़ रहा था. यह अद्भुत था.”





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article