10.4 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

LLC 2024: आखिरी गेंद पर चाहिए थे 3 रन… बॉलर ने अकेले पलट दी बाजी

Must read


नई दिल्ली. लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का पहला मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले का रिजल्ट आखिरी गेंद पर निकला. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से आखिरी गेंद पर विपक्षी के जबड़े से जीत छीन ली. मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्या ओडिशा के बीच पहला मैच खेला गया. मणिपाल टाइगर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन की दरकार थी. इरफान पठान ने आखिरी ओवर में 10 रन देकर अंतिम गेंद पर विकेट लेकर हरभजन सिंह की कप्तानी वाली टीम से जीत छीन ली. इस मुकाबले को कोणार्क सूर्या ओडिशा ने 2 रन से अपने नाम किया.

कोणार्क सूर्या ओडिशा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 104 रन बनाए. कप्तान इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सबसे ज्यादा 18 रन का योगदान दिया. वहीं नवीन स्टीवर्ट 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मणिपाल टाइगर्स की ओर से ओबस पीनार और अनुरीत सिंह ने दो दो विकेट चटकाए. विंडीज के पेसर शेल्डन कॉट्रेल, राहुल शुक्ला और हरभजन सिंह को एक एक सफलता हाथ लगी.

Explainer: काला धागा चबाने का क्या है रहस्य? क्यों बल्लेबाज बैटिंग के समय करता है ये अजीब टोटका, वजह जान लेंगे तो पकड़ लेंगे माथा

गिल-पंत के शतक, भारत को मिली जीत की सुगंध, चौथे दिन ही चेन्नई टेस्ट अपने नाम कर सकती है टीम इंडिया

हरभजन की टीम आखिरी गेंद पर हारी
105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. हरभजन सिंह की कप्तानी वाली टीम ने 21 के कुल स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए. 38 के स्कोर पर उसका छठा विकेट गिरा. एक समय मणिपाल के 100 रन भी बनने मुश्किल लग रहे थे लेकिन इसके बाद डेनियल क्रिस्टियन और ओबस पीनार ने पारी को संभाला और स्कोर को 87 पर पहुंचाया. क्रिस्टियन 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें विनय कुमार ने पवेलियन भेजा.

आखिरी 6 गेंद पर चाहिए थे 13 रन
मणिपाल टाइगर्स ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 92 रन बना लिए थे. उसे अब आखिरी के 6 गेंदों पर 13 रन की जरूरत थी. कोणार्क की ओर से आखिरी ओवर इरफान पठान लेकर आए. इरफान के इस ओवर की पहली गेंद वाइड रही. अगली लीगल डिलिवरी पर अनुरीत सिंह ने छक्का जड़ डाला. फिर अनुरीत ने दूसरी गेंद पर सिंगल चुराया. तीसरी गेंद पर पीनार रन नहीं ले सके. इसके बाद अगली दो गेंदों पर 2 रन बनाए. अब मणिपाल को आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी. इरफान की गेंद पर अनुरीत सिंह ने छक्का जड़ना चाहा लेकिन गेंद काफी उठ गई और बाउंड्री के नजदीक अंबाती रायुडू ने शानदार कैच लपकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी.

Tags: Irfan pathan, Legends League Cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article