Last Updated:
Top variety tomato : हमेशा डिमांड में रहना और एक बार लगाने के बाद चार महीने तक फसल की जबरदस्त पैदावार इसे खास बनाती है.
यह किस्म देती है अधिक पैदावार
बाराबंकी. टमाटर की खेती किसानों के लिए हमेशा से लाभकारी रही है. कारण है इसका मार्केट में हमेशा डिमांड में रहना. एक और खास बात है कि टमाटर के पौधे एक बार लगाने के बाद तीन से चार महीने तक जबरदस्त फसल देते हैं. टमाटर की खेती कैसी भी जमीन में आसानी से हो जाती है. इसकी खेती में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है और मुनाफा काफी अच्छा है.
बाराबंकी जिले के प्रगृतिशील किसान आनंद कुमार मौर्या भी टमाटर की खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं. वे कई साल से टमाटर की खेती में लगे हैं. जिले के मसौली ब्लाक क्षेत्र के पलहरी गांव के इस युवा किसान ने चार साल पहले टमाटर की खेती की शुरू की, जिसमें उन्हें अच्छा फायदा हुआ. आज वे करीब तीन बीघे में टमाटर उगा रहे हैं. इस खेती से एक फसल पर उन्हें दो से ढाई लाख रुपये मुनाफा बड़े आराम से हो जाता है.
दूसरों से ज्यादा गोल-मटोल
लोकल 18 से बातचीत में आनंद कहते हैं कि इस बार हमने करीब तीन बीघे में टमाटर लगाया है, जिसमें लागत 15 से 20 हजार रुपये आई है. मुनाफा दो से ढाई लाख रुपये तक हो जाएगा. उनका टमाटर ‘2853’ प्रजाति का है. अन्य किस्म के मुकाबले ये अधिक पैदावार देता है. इसका साइज भी अन्य टमाटरों के मुकाबले काफी बड़ा होता है. सर्दियों में इसकी थोड़ी अधिक देखभाल करनी पड़ती है. इसे कोहरा और पाला से बचाने के लिए आनंद शाम को खेत के चारों तरफ धुंआ सुलगा देते हैं. इससे उनकी फसल कोहरे और पाले से बच जाती है. उन्हें कीटनाशक दवाइयों और पेस्टिसाइड का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है. फसल की पैदावार भी अच्छी हो जाती है.
उगाने की विधि
प्रगृतिशील किसान आनंद मौर्या बताते हैं कि टमाटर की खेती आसान है. वे पहले टमाटर के बीजों की नर्सरी तैयार करते हैं. उसके बाद खेत की दो से तीन बार जुताई कर उसमें जैविक और जीवामृत खाद का छिड़काव कर देते हैं. इसके बाद खेत में मेड़ बनाकर टमाटर के पौधों को एक-एक फीट की दूरी पर लगाते हैं. तुरंत बाद सिंचाई कर देते हैं. पौधा लगाने के 55 से 60 दिन बाद फ्रूटिंग शुरू हो जाती है. फसल अब बाजारों में बिक्री के लिए तैयार है.
Bara Banki,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 13:22 IST
टमाटर की ये वैरायटी बदल देगी किस्मत, 20 हजार लगाएं ढाई लाख कमाएं