नई
दिल्ली
दिल्ली के
निज़ामुद्दीन इलाके मे अब तक 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसमें से 18 लोग 30 मार्च यानि कल पॉजिटिव पाए गए थे
जब की 29
मार्च को 6
पॉजिटिव मामले मिले थे। दिल्ली के निजामुदीन से जो 18 पॉजिटिव मामले मिले हैं, वे सभी जमात के हैं लेकिन दिल्ली
में मिले अन्य 7
मामलों का जमात से कोई लेना देना नहीं है। निजामुद्दीन इलाके में कोरोना संक्रमण
के 250
लोग अस्पताल में है। कोरोना पॉजिटिव मामले के संपर्क में आए तकरीब 1500 लोगों को ढूंढा जा रहा है। दिल्ली
पुलिस ने निजामुद्दीन इलाके में स्थित एक मस्जिद के आसपास के इलाके को खाली करा
लिया। यह मस्जिद निजामुद्दीन दरगाह के पास है। इसके अलावा यहां ड्रोन के माध्यम से
निगरानी की जा रही है, ताकि लॉकडाउन से संबंधित आदेश का सख्ती से पालन
हो सके। इससे पहले दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके के कुछ लोगों में
कोरोना वायरस के लक्षण होने की जानकारी दी थी। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस से
निजामुद्दीन मरकज के मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है। दिल्ली सरकार का
कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि निजामुद्दीन मरकज के प्रशासकों ने कोरोना के
खतरे को देखते हुए लागू लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन किया है और यहां कोरोना
पॉजिटिव के कई मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन मरकज के प्रबंधन
के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।