मुंबई
चालू वित्त वर्ष में सिक्कों की खनखनाती दुनिया में 20 रुपये के सिक्के की खनक भी शामिल हो जाएगी। मार्च 2019 में नेत्र दिव्यांगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किए गए सिक्कों की सीरीज में शामिल 20 रुपये का सिक्का जल्द ही आम प्रचलन में आ जाएगा। मुंबई, कोलकाता, नोएडा और हैदराबाद स्थित टकसालों में इनका निर्माण हो रहा है। मुंबई टकसाल ने भारतीय रिजर्व बैंक को करीब दस लाख सिक्कों की खेप दे दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही सिक्के क्षेत्रीय कार्यालयों में पहुंच जाएंगे और वहां से बैंकों के लिए जारी होंगे। पिछले वर्ष दृष्टिबाधित दिव्यांगजन मैत्री सीरीज के तहत बनाए गए सिक्कों का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इनमें एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्के शामिल थे। इस सीरीज के सभी सिक्के एक ही डिजाइन के हैं और इनमें से दो, पांच और 10 रुपये के सिक्के प्रचलन में हैं। अब 20 रुपये का सिक्का प्रचलन में लाया जा रहा है।