सूरत समाचार : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर के चलते लॉकडाउन 4.0 में अभी भी गुजरात से मजदूरों का जाना जारी है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से ओड़िशा जाने के लिए निकले 32 वर्षीय मजदूर की लू से मौत हो गई। मृतक के मामा नरेश ने बताया कि 32 वर्षीय मृतक शीलू जेना उधना पुलिस चौकी के पास पटेल नगर में रहता था। उसकी शादी हो चुकी थी, पर कोई संतान नहीं थी। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से ओड़िशा के गंजाम जिले में जाने के लिए निकला था। इसके लिए वह स्टेशन जाने के लिए पांडेसरा बस स्टैंड पर खड़ा था। तेज धूप के कारण उसे चक्कर आया और वह गिर पड़ा। उसे तुरंत स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सरकार मृतक के परिवार वालों को आर्थिक सहायता करे, इसकी मांग करते हुए श्रमिक सुरक्षा मंच के शरद झगड़े ने बताया कि शीलू उधना की आदर्श सोसायटी में स्थित लूम्स के कारखाने में काम करता था। उसके परिवार में केवल उसकी पत्नी है। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि शीलू की अंत्येष्टि सूरत में ही की जाएगी। मृतक के परिवार वालों में से कुछ लोगों ने ओड़िशा जाना स्थगित कर दिया। बाद में यह तय किया गया कि शीलू का अंतिम संस्कार उसकी कर्मभूमि में ही किया जाए।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
सूरत से ओड़िशा जाने के लिए निकले मजदूर की लू लगने से मौत
Date:
Share post: