नई दिल्ली. श्रीलंका के एक उम्रदराज स्पिनर ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय बैटर्स की हालत खराब कर दी. जो भारतीय टीम एक समय 7 से ज्यादा के रनरेट से रन बना रही थी. जिस टीम इंडिया ने 13 ओवर में बिना विकेट खोए 95 रन ठोक दिए थे, उसे जेफ्री वांडरसे ने यूं जकड़ा की रोहित ब्रिगेड कराह उठी. विकेटों का ऐसा पतझड़ आया कि भारत का स्कोर 97 रन से 6 विकेट पर 150 रन हो गया.
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला गया. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 240 रन बनाए. इसके जवाब में भारत की टीम 42.2 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए इस मैच में जेफ्री वांडरसे ने सबसे अधिक 6 विकेट झटके. खास बात यह कि उन्होंने भारत के टॉप-6 बैटर्स को आउट किया. उनका बॉलिंग एनालिसिस 10-0-33-6 रहा. यह भारत के खिलाफ किसी स्पिनर का तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. पहले दो बेहतरीन प्रदर्शन मुथैया मुरलीधरन और अजंथा मेंडिस के नाम हैं.
ऐसी जीत बरसों बाद देखी, मेरे आंसू छलक आए, मैं चिल्लाने लगा, 44 साल बाद गोल्ड आ रहा है… बोले धनराज पिल्लै
34 साल के जेफ्री वांडरसे के इस प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हरा दिया. श्रीलंका ने इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त को खेला गया पहला वनडे मैच टाई रहा था. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा. भारत को सीरीज बराबर करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
34 साल के जेफ्री वांडरसे लेग स्पिनर हैं. वे श्रीलंका क्रिकेट टीम में कभी भी अपनी नियमित जगह नहीं बना सके हैं. साल 2015 में डेब्यू करने वाले वांडरसे ने श्रीलंका के लिए अब तक कुल 22 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैच में उन्होंने 2022 में डेब्यू किया और दूसरा टेस्ट खेलने का अब भी इंतजार है.
Tags: India Vs Sri lanka, Sri lanka, Team india
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 22:01 IST