नई दिल्ली. हांगकांग क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. शुक्ला ने मंगोलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2026 का क्वालीफायर मैच में लगातार 4 ओवर मेडल डाला. इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी लिया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने चारों ओवर मेडन फेंकने वाले आयुष पहले एशियाई बॉलर बन गए हैं. ओवरऑल की बात करें तो आयुष तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने चारों ओवर मेडन डाले. शुक्ला की अविश्वसनीय गेंदबाजी स्पैल 4-4-0-1 इस तरह रही.
आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) से पहले कनाडा के साद बिन जफर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फग्यूर्सन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 4 ओवर मेडन डाल चुके हैं. जफर ने यह उपलब्धि 2021 में पनामा के खिलाफ हासिल की थी वहीं फर्ग्यूसन ने साल की शुरुआत में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था. उन्होंने 4-4-0-3 इस तरह से अपना स्पैल फिनिश किया था.
Paris Paralympics 2024: भारत को मिला पांचवां मेडल, पैरा शूटर रूबीना फ्रांसिस ने जीता ब्रॉन्ज
6 गेंद पर चाहिए थे 16 रन, बल्लेबाज ने अकेले पलट दी बाजी, आखिरी गेंद पर विपक्षी टीम से छीन ली जीत
लगातार 18 गेंदें डॉट फेंकी
मंगोलिया के खिलाफ मैच में आयुष शुक्ला ने हांगकांग की ओर से रणनीति के मुताबिक गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर की गेंदबाजी में यालाजट नामसाराय को आउट किया. इस दौरान शुक्ला ने लगातार 18 गेंदें डॉट फेंकी. उन्होंने मंगोलियाई टीम को अपनी शानदार गेंदबाजी के आगे सस्ते में रोक दिया. आयुष का जन्म मुंबई के पालघर जिले के बोइसर में हुआ था. 21 साल की उम्र में वह हांगकांग टीम के नियमित सदस्य बन गए. लगातार चार ओवर मेडन डालने वाले आयुष ने 34 मैचों में 29 विकेट लिए हैं.
रोहित शर्मा को कर चुके हैं आउट
आयुष शुक्ला ने इससे पहले कंबोडिया के खिलाफ 2023 में 3 ओवर में एक मेडन डालते हुए 3 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था. वह पहली बार एशिया कप 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर सुर्खियों में आए थे. उनके अबतक के करियर में यह सबसे बड़ी उपलब्धि रही है.
Tags: Number Game, T20 cricket
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 20:01 IST