16.4 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

टेस्ट मैच में 8000 रन, पर वनडे में खाता भी नहीं खोल पाया दिग्गज, कपिल-इमरान से भी बड़ा ऑलराउंडर…

Must read


नई दिल्ली. क्रिकेट का खेल जितना मैदान पर दिलचस्प है, उतने ही इसके आंकड़े लुभाते हैं. अब वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर को ही लीजिए. जिस क्रिकेटर को कई खेलप्रेमी कपिल देव, इमरान खान, इयान बॉथम से भी बड़ा ऑलराउंडर मानते हैं, उसका वनडे क्रिकेट में कभी खाता ही नहीं खुला. यह दिग्गज कोई और नहीं, सर गारफील्ड सोबर्स हैं. गैरी सोबर्स, जिनके नाम लंबे समय तक टेस्ट मैच का सबसे बड़ा स्कोर रहा है, उनका वनडे क्रिकेट का स्कोर कभी दर्ज ही नहीं हो सका.

क्रिकेट के महान बैटर सर डॉन ब्रैडमैन का किस्सा तो हर किसी को पता है. अगर वे अपनी आखिरी पारी में 4 रन भी बना लेते तो उनका टेस्ट औसत 100 होता. पर वे आखिरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके. गैरी सोबर्स भी अपने आखिरी वनडे मैच में खाता नहीं खोल सके थे. सोबर्स ने अपने वनडे करियर मैच 5 सितंबर 1973 को शुरू किया. इत्तफाक से उनका यह आखिरी वनडे मैच भी साबित हुअ.

गैरी सोबर्स ने अपने करियर में 93 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने इन मैचों में 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए और 235 विकेट भी झटके. दुनिया में ऐसा एक भी क्रिकेटर नहीं, जिसने 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हों और 50 से अधिक की औसत से 8000 से ज्यादा रन बनाए हों. जब सोबर्स के फैंस अपने चहेते खिलाड़ी का वनडे रिकॉर्ड देखते होंगे तो उनको लगता होगा कि काश 5 सितंबर 1973 को उन्होंने खाता तो खोल लिया होता.

गैरी सोबर्स के उस डेब्यू मैच के आंकड़े दिलचस्प हैं. सोबर्स उस मैच में एक रन भी नहीं बना पाए. विकेट उनके नाम एक ही दर्ज हुआ और वेस्टइंडीज वह मैच एक विकेट से ही हारा. वेस्टइंडीज ने लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में 54 ओवर में 181 रन बना. इंग्लैंड ने इसके जवाब में 54.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बना लिए. सोबर्स इस मैच के बाद टेस्ट मैच तो खेलते रहे, लेकिन वनडे में दोबारा कभी मैदान पर नहीं उतरे. आज जब हम उनके आंकड़े देखते हैं तो टेस्ट मैच में तो उनके नाम 8000 से ज्यादा रन हैं, लेकिन वनडे में 0 रन दर्ज है.

बता दें कि गैरी सोबर्स ने 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ 365 रन की नाबाद पारी खेली थी. यह उस वक्त टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर था. सोबर्स का यह रिकॉर्ड 36 साल तक कायम रहा. साल 1994 में सोबर्स के हमवतन ब्रायन लारा ने 175 रन की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड तोड़ा.

Tags: On This Day, Test cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article