नई दिल्ली. ‘पंचायत सीजन 3’ को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज देखा जा रहा था. सीरीज के इस सीजन के लिए दर्शकों को 2 साल का लंबा इंतजार भी करना पड़ा और आखिरकार अमेजन प्राइम वीडियो ने 28 मई 2024 को इसका तीसरा सीजन भी रिलीज किया. ‘पंचायत सीजन 3’ का रिव्यू तो हम आपको पहले दे चुके हैं, अब हम आपको इस सीजन के हर एपिसोड का रिव्यू देने जा रहे हैं.
तो शुरुआत करते हैं पहले एपिसोड से, जिसका टाइटल ‘रंगबाजी’ रखा गया है. अभिषेक त्रिपाठी, फुलेरा ग्राम पंचायत के सचिव जी (जीतेंद्र कुमार) का ट्रांसफर हो चुका है और नए सचिव के रूप में एक्टर विनोद सूर्यवंशी की भी एंट्री हो चुकी है, लेकिन रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे, प्रधान के पति ‘प्रधान जी’), फैसल मलिक (प्रहलाद, उप-प्रधान) और चंदन रॉय (विकास, ग्राम पंचायत के कार्यालय सहायक) नहीं चाहते कि वो फुलेरा ग्राम पंचायत के सचिव का पद संभाले. (कैसा है दूसरा एपिसोड?)
उधर, नए सचिव पंचायत ऑफिस में ताला लगे होने की वजह से काफी परेशान हैं और कोई भी उनका फोन नहीं उठा रहा. प्रधान जी विकास को पहले ही कह चुके हैं कि किसी कीमत पर नया सचिव ज्वाइन न करे, क्योंकि अगर वह शाम 7 बजे से पहले पद संभाल लेगा तो फिर अभिषेक त्रिपाठी की फुलेरा में वापसी की कोशिश में पूरा पानी फिर जाएगा. इसी बीच नए सचिव की मुलाकात भूषण (दुर्गेश कुमार) से होती है और वह फिर बिनोद के साथ मिलकर एक बड़ा गेम खेलता है.
भूषण नए सचिव को हथौड़ा लाकर देता और उसे ऑफिस में लगे ताले को तोड़ने की नसीहत देता है. नया सचिव भी भूषण की बातों में आ जाता है और खुद को विधायक का खास आदमी बताने वाला नया सचिव पंचायत ऑफिस का ताला तोड़ने लगता है. इस बात की भनक जैसे कि विकास को लगती है, वो प्रहलाद को लेकर सीधे ग्राम पंचायत पहुंच जाता है. उसके बाद क्या होता? ये जानने के लिए आपको सीजन 3 का पहला एपिसोड पूरा देखना पड़ेगा.
‘पंचायत सीजन 3’ का पहला एपिसोड काफी मजेदार है. आप एक पल के लिए भी इस एपिसोड को मिस नहीं करना चाहेंगे. भूषण से लेकर प्रहलाद तक आपको नए अवतार में नजर आएंगे. वहीं, दूसरी ओर अभिषेक त्रिपाठी के फुलेरा से जाने के बाद से सांविका (प्रधान की बेटी ‘रिंकी’) भी खुश नहीं दिखती हैं.
Tags: Bollywood news, Entertainment, Web Series
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 13:28 IST