-1.9 C
Munich
Saturday, November 30, 2024

मिडिल फिंगर नहीं दिखा सकता… 10 मैच मिस करने वाले बल्लेबाज ने क्यों कहा ऐसा?

Must read


हाइलाइट्स

नितीश राणा ने चोट की वजह से10 मैच मिस किए नितीश राणा केकेआर के उप कप्तान हैं

नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स के उप कप्तान नितीश राणा आईपीएल 2024 में अधिकतर समय चोट से परेशान रहे. चोट की वजह से वह आईपीएल 2024 के 10 मैचों में नहीं खेल पाए. सीजन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने के बाद उनकी फिंगर चोटिल हो गई थी जिसके बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने चोट से उबरने के बाद वापसी की. इस मुकाबले में को केकेआर ने जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. नितीश राणा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कॉमेंटेटर हर्षा भोगले केकेआर के बल्लेबाज से कुछ सवाल कर रहे हैं. इस दौरान नितीश राणा मिडिल फिंगर नहीं दिखाने की बात कर रहे हैं. आखिर क्यों नितीश ने ऐसा कहा, आइए जानते हैं.

नितीश राणा (Nitish Rana) को उंगली में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह मौजूदा आईपीएल में पहला मैच खेलने के बाद 10 मैच नहीं खेले. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी की. मुंबई के खिलाफ नितीश ने 23 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली थी जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था. वीडियो में कॉमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) केकेआर के उप कप्तान नितीश राणा से कहते हैं, ‘ आमतौर पर इंटरव्यू में चेहरो की ओर देखा जाता है. लेकिन मेरी नजर आपके हाथ की ओर जा रही है. सब ठीकठाक तो है? जवाब में नितीश राणा कहते हैं, ‘ सर ठीक है, लेकिन जो उंगली है वो मैं दिखा नहीं सकता क्योंकि वह मिडिल फिंगर है. लेकिन हां, पहले से बहुत अच्छी है.’

IPL 2024 Playoffs: दिल्ली की जीत से जागी किसकी किस्मत, CSK-RCB-SRH किसे मिला फायदा, किसका खेल हुआ खराब

Tags: IPL 2024, KKR, Kolkata Knight Riders, Nitish rana





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article