1.8 C
Munich
Friday, February 28, 2025

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली ने भरी हुंकार, शुरू की प्रैक्टिस, PAK के ये स्पिनर्स बन सकते हैं खतरा

Must read


Agency:भाषा

Last Updated:

India vs pakistan: वनडे में विराट कोहली को लगातार छह बार स्पिन गेंदबाजों ने आउट किया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ हाल में वनडे सीरीज के दौरान लेग स्पिनर आदिल रशीद के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे.

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली ने शुरू की प्रैक्टिस.

नई दिल्ली. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले स्पिन गेंदबाजों के सामने जमकर अभ्यास किया. पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे कोहली अभ्यास के निर्धारित समय से दो घंटे पहले ही आईसीसी एकेडमी में पहुंच गए थे. भारत पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 36 साल के कोहली तेज गेंदबाजों की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट हुए. वह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाकर आउट हो गए थे. वनडे में कोहली को लगातार छह बार स्पिन गेंदबाजों ने आउट किया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ हाल में वनडे सीरीज के दौरान लेग स्पिनर आदिल रशीद के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे.

कोहली बांग्लादेश के खिलाफ कलाई के स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद को कट करने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दे बैठे थे. पूर्व भारतीय कप्तान को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच पर पाकिस्तान के अबरार अहमद जैसे स्पिनर का सामना करना पड़ सकता है और इसलिए वह अच्छी तरह से तैयार होकर मैदान पर उतरना चाहते हैं.

इसमें कोई हैरानी नहीं है कि कोहली ने अभ्यास के दौरान अधिकतर स्पिन गेंदबाजों का सामना किया. इनमें लेग स्पिनर, ऑफ स्पिनर और बाएं हाथ के स्पिनर शामिल थे. पाकिस्तान की टीम में बाएं हाथ के स्पिनर खुशदिल शाह और ऑफ स्पिनर सलमान आगा भी शामिल हैंं. यह दोनों भले ही कामचलाऊ स्पिनर हैं लेकिन अनुकूल परिस्थितियों में किसी भी तरह की बल्लेबाजी को परेशानी में डाल सकते हैं.

कोहली ने वनडे विश्व कप 2023 में 11 मैच में 765 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद वह इस प्रारूप में रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं. उन्होंने इसके बाद वनडे में छह पारियों में 22.83 की औसत से केवल 137 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. टेस्ट क्रिकेट में भी 2024 से वह 11 मैच में केवल 440 रन बना पाए हैं.

homecricket

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली ने भरी हुंकार



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article