14.2 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली तोड़ेंगे गेल का रिकॉर्ड, धुंरधर ने की भविष्यवाणी

Must read


Last Updated:

क्रिस गेल के रिकॉर्ड तोड़ने से विराट कोहली लगभग 200 रन दूर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है.गेल ने कहा कि कोहली इस समय भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. वेस्टइंड…और पढ़ें

क्रिस गेल ने कहा कि विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

नई दिल्ली. विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्हें अब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में वह खेल नहीं पाए जबकि दूसरे मैच में कोहली के बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले. बावजूद इसके वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल ने विराट की तारीफ करते हुए कहा कि वह दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. गेल चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट उनका रिकॉर्ड इस बार तोड़ सकते हैं.गेल का कहना है कि विराट चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ेंगे और वो 200 से ज्यादा रन बनाएंगे. कोहली को गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए लगभग 200 रन की जरूरत है.

36 साल के दांए हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को कटक में खेले गए दूसरे वनडे में केवल पांच रन बनाए.लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोहली के साथ खेल चुके गेल भारतीय बल्लेबाज की खराब फॉर्म से परेशान नहीं हैं. गेल ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘फॉर्म कैसी भी हो वह अब भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है. विराट कोहली अब भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. आंकड़े इस बात का सबूत हैं.हम सभी जानते हैं कि उन्होंने सभी तरह के प्रारूप में कितने शतक लगाए हैं.’

IND vs ENG 3rd ODI: मिशन क्लीनस्वीप… विराट के पास फॉर्म हासिल करने का आखिरी मौका, पंत की हो सकती है वापसी

उन्होंने कहा, ‘हम सभी क्रिकेटर इस तरह के दौर से गुजरते रहते हैं. मैं जानता हूं कि वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं लेकिन ऐसा होता रहता है. उन्हें खुद पर भरोसा रखकर वापसी करनी होगी.’ गेल से पूछा गया कि क्या कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में उनके सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे, उन्होंने कहा, ‘यह उसके लिए बेहद आसान काम है क्योंकि वह इससे लगभग 200 रन दूर है. मुझे नहीं पता कि वह कितने मैच खेलेंगे लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वह 200 से अधिक रन बनाएगा. मुझे पूरा यकीन है कि वह शतक लगाएगा.’

बाएं हाथ के इस पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने इसके साथ ही कहा कि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सेमी फाइनल में जगह बना सकते हैं.

homecricket

चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली तोड़ेंगे गेल का रिकॉर्ड, धुंरधर ने की भविष्यवाणी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article