रायपुर . दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने टैलेंट से लोगों को हैरान कर देते हैं. खासकर सिंगिंग की अगर बात करें तो गाना सुनना बहुत लोग पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें अपनी आवाज में गाने का हुनर हर किसी के पास नहीं होता. फिर भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसवाला गाना गाते नजर आ रहा है. अपने सुंदर आवाज से सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है.
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सिंगर लक्ष्मीनारायण पांडेय की फेमस गाना ‘मृगनयनी तैं मन मोहनी रे’ गाते नजर आ रहे हैं. वह पुलिसकर्मी राजधानी रायपुर के रक्षित केंद्र पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र सारथी है. आरक्षक जितेंद्र सारथी ने Local18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि वे मूलतः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले स्थित तरकेला गांव के रहने वाले हैं. विगत 13 वर्षों से रक्षित केंद्र रायपुर पुलिस लाइन में पदस्थ हैं. उनका कहना है कि कभी नहीं सोचा था कि ‘गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा.’
पिता से मिली संगीत की प्रेरणा
दरअसल 16 नवंबर को पुलिस संगीत ग्रुप के कार्यक्रम को लोगों ने खूब प्यार दिया और यह प्यार सोशल मीडिया पर जमकर बरस रहा है. आरक्षक जितेंद्र की संगीत में बचपन से रुचि है. जब वे चौथी-पांचवी क्लास में थे तब से अपने पिता के करीब रहते थे. पिता उन दिनों भजन गाया करते थे. पिता से मिली प्रेरणा से जितेंद्र की भी संगीत में रुचि बढ़ते गई. लेकिन विगत 13 वर्षों से पुलिस की नौकरी करते आ रहे हैं. व्यस्तता वाली पुलिस की नौकरी के बावजूद भी संगीत से कभी नाता नही टूटा.
इंस्टाग्राम पर 8 लाख से अधिक लाइक
आरक्षक जितेंद्र नौकरी के दौरान पुलिस संगीत ग्रुप के संचालक करुण सरोज के माध्यम से संगीत ग्रुप के सदस्य बने. विगत तीन-चार वर्षों से पुलिस परेड ग्राउंड में संगीत के आयोजनों में भाग लेते गए वहां भी लोगों का जबरदस्त स्पोर्ट मिला. लिहाजा जब भी मौका मिला जितेंद्र ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी है. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर 8 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. उसी तरह वीडियो को शेयर करने वाले भी लाखों लोग प्यार दे रहे हैं.
वायरल होने पर नहीं हो रहा भरोसा
जितेंद्र सारथी के जिस गाने के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है उसके मूल गायक रायगढ़ क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण पांडेय हैं. जितेंद्र बचपन से ही उनके गाने सुनते आए हैं. पुलिस संगीत के कार्यक्रम में गाए गाने जब सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ तब दोस्तों ने कॉल करके इसकी सूचना जितेंद्र को दी. शुरुआत में लाखों की संख्या में लाइक, शेयर और वीडियो देखने वालों की संख्या की बात पर जितेंद्र सारथी विश्वास नहीं कर रहे थे. उन्हें पता भी नहीं था कि उनके द्वारा गाया गया गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. और जैसे ही शाम होते तक तीन से चार और अन्य लोगों के द्वारा कॉल करके बताया गया तब उन्हें एहसास हुआ कि सच में उनके द्वारा गया हुआ गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अलग – अलग नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब लाखों लोगों ने देखा, लाइक किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 13:41 IST