19 C
Munich
Monday, June 23, 2025

जहीर इकबाल से शादी के 5 महीने बाद सोनाक्षी सिन्हा पहुंचीं मिलान, चौथे हनीमून के बीच शेयर किए VIDEOS- 'ये आदमी…'

Must read


नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के नए पावर कपल हैं, जिनकी शादी पर काफी विवाद हुआ, मगर आलोचनाओं से बेपरवाह दोनों अपनी जिंदगी का जश्न मनाते रहे. कपल ने 7 साल के रिलेशनशिप के बाद 23 जून को शादी की थी. वे शादी के 5 महीने के अंदर चौथी बार हनीमून के लिए विदेश पहुंचे. कपल ने अपने चौथे हनीमून की खास झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

सोनाक्षी-जहीर नए रिलेशनशिप ट्रेंड को तरजीह दे रहे हैं, जिनमें नए कपल एक सिंगल हनीमून के बजाय छोटे-छोटे हनीमून ट्रिप पर जा रहे हैं. कपल पहले ही अमेरिका, फिलिपींस घूम चुके थे. वे अब इटली में घूम रहे हैं. कपल की इंस्टाग्राम स्टोरीज फोटोज और वीडियोज से भरे हैं, जिनमें इटली के मनमोहक सीन दिख रहे हैं. कपल ने फॉरेंस में अपने स्टे के दौरान वहां के बेहतरीन खान-पान का आनंद उठाया. उन्होंने वहां की मार्केट से कई बैग और जैकेट खरीदे.

(फोटो साभार: Instagram@aslisona)

जहीर-सोनाक्षी का मस्ती भरा अंदाज
जहीर-सोनाक्षी एक अन्य वीडियो में इटली की सड़कों पर मस्ती-मजाक करते हुए नजर आए. एक्ट्रेस ने मजाक-मजाक में जहीर इकबाल को मारा, जिसके बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘एक तो ठंडी और फिर ये आदमी.’ जहीर ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वे सोनाक्षी से अपना अनुभव शेयर करने के लिए कहते हैं, तो एक्ट्रेस उन्हें ‘आई लव यू’ कहती हैं.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article