नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली की अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांबली पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. वह कुछ महीनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के दोस्त को शनिवार देर थाने के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर है. कांबली का हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आए थे. दोनों अपने बचपन के कोच रमाकांत अचरेकर के एक कार्यक्रम में साथ दिखाई दिए थे जहां कांबली की हालत को देखकर सभी हैरान रह गए थे.उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं दिखाई दे रहा था और वह काफी बीमार लग रहे थे.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की ओर से विनोद कांबली (Vinod Kambli) की अस्पताल से दो तस्वीरें एक्स पर पोस्ट की गई हैं जिसमें वह बेड पर लेटे हुए हैं और उनका चेकअप चल रहा है. एजेंसी ने कैप्शन में लिखा, ‘उनकी हालत अब स्थिर है, लेकिन गंभीर बनी हुई है. एक फैन ने सोमवार को कांबली का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें हुए thumbs up करते हुए देखा जा सकता है. सचिन और कांबली ने लंबे समय तक एक साथ क्रिकेट खेला है. दोनों स्कूल के दिनों से दोस्त रहे हैं.
105 रन पर गिर गए थे 7 विकेट… श्रेयस अय्यर ने 9वें नंबर पर उतरकर खेली कप्तानी पारी, टीम को दिलाई पहली जीत
अटैकिंग क्रिकेट खेलो…जवाबी हमला कैसे किया जाता है, बताने की जरूरत नहीं, रोहित शर्मा को किसने दिया गुरुमंत्र
Today meet great cricketer vinod kambli sir in AKRUTI hospital pic.twitter.com/3qgF8ze7w2
— Neetesh Tripathi (@NeeteshTri63424) December 23, 2024