वाराणसी: यूपी के कई जिलों में शनिवार की सुबह से बादलों को आवाजाही बनी हुई है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दर्जन भर से अधिक जिलों का हाल ऐसा ही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 जुलाई शनिवार को प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश के छींटे पड़ सकते है.
आईएमडी के वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक झांसी, ललितपुर, मेरठ, आगरा, हाथरथ, जालौन, हमीरपुर, अलीगढ़ में मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं वाराणसी,लखनऊ,प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, अयोध्या, रायबेरली में भी बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. हालांकि फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को बारिश के इन बूंदों से खास राहत की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है.
फिलहाल गर्मी से बहुत राहत की उम्मीद नहीं
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी और आसपास के जिन जिलों में बारिश के छींटे पड़ने की संभावना है वहां लोगों को फिलहाल 24 से 48 घंटे तक उमस भरी गर्मी से बहुत राहत की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. बता दें कि मानसून की द्रोणिका फिलहाल आगरा से दिल्ली के बीच है. लिहाजा आगरा और उसके आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की सम्भवना शनिवार को है.
2 दिन बाद अच्छे बारिश की संभावना
अनुमान है कि आने वाले 2 दिनों में बादलों की आवाजाही पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़ेगा जिसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है.उस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है.
शुक्रवार को सिर्फ 5.6 MM हुई बारिश
आईएमडी के आकंड़ों के मुताबिक, यूपी में बीते शुक्रवार को 50 जिला में सिर्फ 5.6 MM बारिश हुई.यह बारिश औसत से लगभग 38 फीसदी कम है.
Tags: Local18, UP Weather
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 08:38 IST