वाराणसी. यूपी के वाराणसी में प्रस्तावित ज्वेलरी एग्जिबिशन के खिलाफ सर्राफा कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है .प्रमोटर द्वारा एग्जिबिशन के नाम पर खुलेआम ज्वेलरी की बिक्री से सर्राफा कारोबारियों में ख़ासा नाराजगी देखी जा रही है. वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन और काशी सर्राफा मंडल के साथ इस व्यवसाय से जुड़े अन्य सर्राफा व्यापारी भी इसका विरोध कर रहे हैं. सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि वाराणसी में ज्वेलरी एग्जिबिशन के नाम पर कच्चे बिल से छोटे दुकानदारो को माल बेचा जाता है. जिसके सरकार को भी सीधा नुकसान होता है. बताते चले कि दिसम्बर महीने के दूसरे हफ्ते के बाद वाराणसी में 3 दिनों का ज्वेलरी एग्जिबिशन लगाया जाएगा.
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी में ज्वेलरी एग्जिबिशन के नाम पर सेल काउंटर लगाकर दिल्ली, मुम्बई के कारोबारी छोटे व्यापारियों को माल बेच रहे हैं. बड़ी बात यह है इस दौरान सरकार के द्वारा तय किए गए सभी नियमों की अनदेखी हो रही है. जिससे यहां के कारोबारियों के साथ सरकार को भी सीधा नुकसान होता है.
ग्रे मार्केट का सोना होता है इस्तेमाल
एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफा ने बताया कि अवैध तरीके से लगने वाले ज्वेलरी एग्जिबिशन से यहां के होलसेल सर्राफा व्यापारियों को खामियाजा उठाना पड़ता है. क्योंकि इसमें बिना GST के पूर्वांचल भर के छोटे व्यवसायियों को ज्वेलरी बेची जाती है .इतना ही नहीं आरोप यह भी यह कि इसमें ग्रे मार्केट का सोना भी खपाया जाता है.
कैश में होता है कारोबार
शहर के बड़े होलसेलरों में शुमार हनी ज्वेलर्स के सुमित उर्फ चंदू ने Local 18 को बताया कि ज्वेलरी एग्जिबिशन माल के प्रदर्शन के लिए होता है जिसमें यदि ग्राहकों को माल पंसद आए तो वापस मुम्बई या दिल्ली जाकर बकायदा उसके बिलिंग के बाद उसकी डिलिवरी की जाती है लेकिन बनारस में लगने वाले एक्सबिशन में ज्यादातर सेल कैश के जरिए बिना बिल के होता है .
बिना जीएसटी के 100 करोड़ का कारोबार
आंकड़े के अनुसार 3 दिन के ज्वेलरी एग्जिबिशन में लगने वाले कॉउंटर से करीब 100 करोड़ के आस पास का कारोबार होता है. आरोप है कि यह कारोबार बिना GST बिल के किया जाता है. जिससे केंद्र और राज्य दोनो सरकारों को सीधा नुकसान होता है.
सर्राफा एसोसिएशन की 4 प्रमुख मांग
- ज्वेलरी एग्जिबिशन में सिर्फ माल का प्रदर्शन हो,सेल कॉउंटर को पूरी तरह बन्द किया जाए.
- ज्वेलरी एग्जिबिशन में यदि माल की बिक्री हो रही है तो वहां इनकम टैक्स और GST विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और उनकी देख रेख ओर मॉनिटरिंग में ज्वेलरी की बिक्री हो.
- एग्जिबिशन में बिना GST बिल के कोई भी माल न बेचा जाए.
- ज्वेलरी एग्जिबिशन में अंदर आने जाने वाले सभी दुकानदारों की चेकिंग की जाएं और वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन और अन्य स्थानीय संगठन के लोग वहां मौजूद रहे.
Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 11:21 IST