2.1 C
Munich
Friday, April 19, 2024

उत्तराखंड : इस बार की चारधाम यात्रा ज्यादा सुगम और सुरक्षित

Must read

देहरादून

आल वेदर रोड बनने से इस बार गढ़वाल हिमालय की चारधाम यात्रा पहले से ज्यादा सुगम और सुरक्षित हो जायेगी। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में अगले माह शुरू हो रही गढ़वाल के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारों धामों, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री, की यात्रा तैयारियों से संबंधित बैठक के बाद गढ़वाल आयुक्त बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने कहा कि उत्तराखंड में बन रही आल वेदर रोड की वजह से इस बार यात्रा में श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं होगी बल्कि उनकी यात्रा और सुगम तथा सुरक्षित हो जायेगी।

यात्रा मार्ग पर कई जगह आल वेदर रोड की चौडाई 12 मीटर हो गयी है जिससे इस बार की यात्रा पहले से सुरक्षित और सुगम हो जायेगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार के विशेष प्रयासों के बारे में बताते हुए पुरूषोत्तम ने कहा कि इस बार ऋषिकेश और हरिद्वार से चारों धामों को चलने वाली बसों की संख्या को दोगुना करते हुए 16 कर दिया गया है। इस बार से हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों जगहों से आठ—आठ बसें चारो धामों के लिए चलेंगी।

आयुक्त ने कहा कि पिछले दिनों हुई बर्फवारी के बाद केदारनाथ में 11—12 फीट बर्फ जम गयी है जिसे जल्द से जल्द हटाने का प्रयास किया जा रहा है। अगले माह की सात तारीख से चार धाम यात्रा शुरू हो रही है और सात तारीख को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे जबकि केदारनाथ के कपाट नौ मई और बदरीनाथ के कपाट 10 मई को खुलेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article