नई दिल्ली. सुनील पाल की लापता होने की खबर ने सनसनी मचा दी ती. इस मामले में अब दो सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. कॉमेडियन ने News18 से खास बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि उनका किडनेप हुआ था. फिलहाल वह अपने घर पहुंच चुके हैं.
सुनील पॉल के लापता होने के बाद से उनके फैंस चिंता में आ गए थे. अब खुद सुनील पाल ने खुलासा किया है कि वह ठीक ठाक घर वापस आ चुके हैं. सुनील ने आने के बाद पुलिस को अपहरणकर्ताओं के बारे में अपना बयान भी दे दिया है. news 18 से हुई बाततीज में उन्होंने बताया कि पुलिस हमारी मदद और समर्थन कर रही है, उनके साथ सब कुछ ठीक है, बाकी मामला हम जल्द ही अपने शुभचिंतकों के सामने खोलेंगे जब पुलिस हमें पूरी बयान प्रक्रिया और एफआईआर के बाद अनुमति देगी.
1973 की सुपरहिट, 1 रोल ने रातोंरात बना दिया था अमिताभ बच्चन को स्टार, बिग बी ने बताई स्टारडम मिलने की असली वजह
लापता होते ही सुर्खियों में छाए कॉमेडियन
दरअसल, सुनील पाल एक शो के लिए मुंबई से कहीं बाहर गए थे. कॉमेडियन की पत्नी ने इस बात का खुलासा किया था कि वह 3 को वापस आ जाएंगे. लेकिन जब वह 3 को भी वापिस मुंबई नहीं पहुंचे और उनका फोन भी बंद हो गया था. इसके पत्नी ने उन्हें लेकर शिकायत भी दर्ज कराई. उनके किडनेप होने की खबर आग की तरह फेल गई थी. 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुनील पाल को ढूंढ़ निकाला. मुंबई लौटने के बाद कॉमेडियन सुनील पाल और उनकी पत्नी ने खुलासा किया है वह जल्द ही पूरी बात भी फैंस के साथ शेयर करेंगे.
सुनील ने खुद किया खुलासा
सुनील पाल की गुमशुदा होने की खबरों ने उनके फैंस को निराश कर दिया था. सभी उनके जल्द लौटने की कामना करने लगे थे. लेकिन मुंबई पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला. अब घर वापस आने के बाद सुनील ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में इस मामले पर जरूरी जानकारी दी. उन्होंने अपहरणकर्ताओं के बारे में अपना बयान दिया. फोन पर जब उनसे बात नहीं हो पाई, तो कॉमेडियन ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए अपने साथ हुए हादसे की जानकारी दी और बताया कि पुलिस हमारी मदद और समर्थन कर रही है.
Tags: Entertainment news., TV Actor
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 16:18 IST