8.4 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

एकता कपूर ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, वीडियो में दिखाया गंगा मैया का नजारा

Must read


Last Updated:

महाकुंभ 2025 में एकता कपूर ने डुबकी लगाई और इंस्टाग्राम पर झलकियां शेयर कीं. उनकी फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को पीएम मोदी ने सराहा. फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिधि डोगरा हैं.

एकता कपूर ने महाकुंभ में लगाई डुबकी (Insta@ektarkapoor)

हाइलाइट्स

  • एकता कपूर ने महाकुंभ 2025 में डुबकी लगाई
  • एकता की फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को पीएम मोदी ने सराहा था
  • फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिधि डोगरा हैं

महाकुंभ 2025 में सेलेब्स का भी तांता लगा हुआ है. अब तक कई बड़े सितारे महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. अब टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर को भी ये सौभाग्य मिला है. उन्होंने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस जर्नी की कुछ झलकियां शेयर की हैं. वह अपनी यात्रा के दौरान अपने समय का भरपूर उपयोग करती नजर आईं. एकता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में टीवीएफ के संस्थापक अरुणभ कुमार भी नजर आ रहे हैं.

कुछ दिन पहले, टीवी जगत की दिग्गज निर्माता ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में वह दीवार पर लगे अपने पिता जितेंद्र के पोस्टर को निहारती नजर आ रही थीं. इस वीडियो से खुश एकता कपूर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “फिल्म देखने गई थी! दीवार पर उस शख्स को देखा जिसे मैं प्यार करती हूं, पसंद करती हूं और जिसकी मैं प्रशंसा करती हूं! बहुत खुश हूं.

वीडियो में एकता कपूर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “एक फिल्म देखने जाना और वहां एक पोस्टर पर अपने पिता को दिग्गजों में से एक के रूप में देखना,गर्व महसूस होता है.”

दूसरी तरफ, एकता कपूर के प्रोडक्शन वेंचर, “द साबरमती रिपोर्ट” को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख नेताओं से प्रशंसा मिली. पीएम ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुआ. मैं फिल्म के निर्माताओं को उनके प्रयास के लिए बधाई देता हूं.”

पीएम का आभार व्यक्त करते हुए एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह बहुत गर्व की बात है। आपके प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद। हम बहुत आभारी हैं.”

“द साबरमती रिपोर्ट” में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिधि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह प्रोजेक्ट साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जब गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस6 कोच में भीड़ ने आग लगा दी थी।

इनपुट: एजेंसी

homeentertainment

एकता कपूर ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, वीडियो में दिखाया गंगा मैया का नजारा





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article