-2.8 C
Munich
Tuesday, March 18, 2025

OTT की बॉस, TV की मल्लिका, 3 महीने में हुई दिव्या अग्रवाल की शादी में खटपट? तलाक पर आई बात तो तोड़ी चुप्पी

Must read


नई दिल्ली. क्या सच में बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल तलाक लेने जा रही हैं? ये खबर तब से लोगों के मन में है, जब अचानक से उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया. 20 फरवरी 2024 को ही महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से अपूर्व पडगांवकर संग शादी की थी. जैसे ही उन्होंने शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया, तो लोगों को लगने लगा कि रिश्ता मुश्किल दौर में हैं. लोगों ने बाते बनानी शुरु की और ये बात तलाक तक जा पहुंची, तो एक्ट्रेस ने सच्चाई सबके सामने लाने का फैसला कर डाला.

दिव्या अग्रवाल ने तीन महीनों पहले ही बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से शादी की है. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड वरुण सूद से ब्रेकअप का ऐलान करने के बाद अचानक अपूर्व पडगांवकर से सगाई की और फिर शादी का ऐलान कर दिया. लेकिन हाल ही में हनीमून से लौटते ही अपनी शादी की सारीं तस्वीरों को डिलीट कर लोगों के मन में शक पैदा कर दिया. बातें तलाक तक जा पहुंचीं, तो एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़, सच जाहिर किया है.

दिव्या ने हटाईं शादी की तस्वीरें
जैसे ही दिव्या ने सोशल मीडिया से ये तस्वीरें हटाईं, हर तरफ उनके और अपूर्व के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया, जिस पर अब एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके और उनके पति के बीच सब कुछ ठीक है. साथ ही दिव्या का ये भी कहना है कि उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से और भी पोस्ट हटाए हैं, लेकिन लोगों ने केवल शादी की तस्वीरें डिलीट किए जाने पर प्रतिक्रिया देना चुना.

सिर्फ शादी की तस्वीरें?
दिव्या ने आगे लिखा, ‘मैंने कोई शोर नहीं मचाया… मैंने ना ही कोई टिप्पणी दी और ना ही कोई कहानी बनाई… मैंने 2500 पोस्ट हटा दिए, फिर भी मीडिया ने केवल मेरी शादी को ही देखना और प्रतिक्रिया देना चुना.’

मेरे और मेरे पति के बीच…
दिव्या आगे लिखती हैं- ‘यह अजीब है कि लोग मुझे कैसे देखते हैं और मुझसे किस तरह की अपेक्षा रखते हैं. मैंने हमेशा कुछ ऐसा किया है, जिसकी लोगों ने कभी मुझसे अपेक्षा नहीं की थी और अब वे क्या उम्मीद कर रहे हैं- ‘बच्चे या तलाक?’ ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. वास्तव में, मेरी प्रोफाइल पर मेरी पहली पिन की गई पोस्ट (कार्टेल रिव्यू) वह चीज है, जिसके बारे में मैं अब से बात करना चाहती हूं. हर फिल्म हमेशा के लिए खुशी के साथ खत्म होती है और भगवान की कृपा से, मेरे पति मेरे ठीक बगल में खर्राटे ले रहे हैं.’

दिव्या अग्रवाल का पोस्ट

अपूर्व के बारे में क्या बोली थीं दिव्या?
दिव्या और अपूर्वा ने इस साल 20 फरवरी में अपने करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. अपनी शादी से पहले दिव्या ने अपूर्व के बारे में बात करते हुए कहा था- ‘उसने मुझे जिंदगी में वापस ला दिया है. जब मेरे पिता का निधन हो गया और उन्होंने हमें छोड़ दिया, तो मैंने मंदिर जाना बंद कर दिया था, मैंने चीजों पर विश्वास करना बंद कर दिया था. लेकिन उन्होंने मेरे जीवन में विश्वास बहाल किया, इसलिए इसके लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी. उन्होंने मुझे वो बनाया जो मैं पहले थी.’

Tags: Divya Agarwal, Entertainment news.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article