4.3 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

प. बंगाल में 317 नये कोरोना केस मिलने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5,000 के पार, अब तक 237 की मौत

Must read

कोलकाता समाचार : पश्चिम बंगाल में आज (शनिवार) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 317 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या पांच हजार को पार कर 5,130 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ संक्रमण से अबतक पश्चिम बंगाल में 237 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक सात मौतों में अकेले छह मौतें कोलकाता में हुई है जबकि एक मरीज की मौत उत्तर 24 परगना जिले में हुई। स्वाथ्य विभाग ने बताया कि 72 लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों से हुई और कोरोना वायरस संक्रमण संयोग था। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 2,851 संक्रमित उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार शाम से अबतक 195 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,970 हो गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article