10.5 C
Munich
Friday, March 29, 2024

कोरोना वायरस के चलते आज पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित

Must read

नई दिल्ली

कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वायरस के कारण बने हालात और इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों, सरकार की तैयारियों को लेकर बात कर सकते हैं। वहीं पीएम मोदी कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे। पीएम मोदी का यह संबोधन आज रात 8 बजे होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस से उपजे हालात की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। पीएम मोदी ने बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इसमें जांच की सुविधा का विस्तार भी शामिल है। मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने के लिए तंत्र को और चाक-चौबंद करने में व्यक्तियों, स्थानीय समुदायों और संगठनों की सक्रिय सहभागिता पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से अगले कदम को लेकर विचार करने का भी आग्रह किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article