3.1 C
Munich
Thursday, February 27, 2025

जांजगीर जिले के 3 खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम में हुआ चयन, अब खेलेंगे राष्ट्रीय स्तर के मैच, बेहद खुशी का है माहौल

Must read


जांजगीर चांपा:  जिले के 03 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगता के लिए हुआ है. इसे लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. ये तीनों खिलाड़ी, छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसमें अंडर 14 क्रिकेट टीम में मोहम्मद असद, अंडर 17 के लिए 2 खिलाड़ी आदित्य यादव और देवाशीष सिंह का चयन किया हुआ है. अब ये तीनों खिलाड़ी छत्तीसगढ़ की क्रिकेट टीम की ओर से खेलेंगे. खिलाड़ियों को राज्य की टीम में शामिल होकर राष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलने का मौका मिलेगा, इससे खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिजन भी काफी उत्साहित हैं. जिला क्रिकेट एसोसियशन के कोच राजेश राठौर की अच्छी ट्रेनिंग की बदौलत प्रतियोगिता में उनका चयन हुआ है.

जिला क्रिकेट एसोसियशन के कोच राजेश राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के तीन खिलाड़ी का चयन हुआ है, इसमें अंडर 14 क्रिकेट टीम में मोहम्मद असद, अंडर 17 के लिए आदित्य यादव और देवाशीष सिंह का चयन किया हुआ है. ये खिलाड़ी ब्लॉक स्तर से खेलते हुए राज्य स्तर टूर्नामेंट तक पहुंचे और वहां बेहतर परफॉर्मेंस की बदौलत छत्तीसगढ़ की टीम में शामिल हुए है. कोच ने और बताया कि ब्लॉक लेवल से लेकर राज्य लेवल तक सभी प्रक्रिया को मिलाकर लभगभ 5000 खिलाड़ी शामिल होते हैं, इसके बाद अलग-अलग जिलों से बेस्ट खिलाड़ी चुनकर छत्तीसगढ़ के लिए खेलने वाले 16 खिलाड़ियों की एक टीम बनती है.

राज्य की टीम में शामिल होने पर हैं काफी खुश 
यह तीनों खिलाड़ी जांजगीर के मिनी स्टेडियम में रोजाना अपना प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके बाद छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए अन्य राज्यों के खिलाड़ियों से मुकाबला करेंगे. देवाशीष सिंह ने बताया कि उनका पहली बार अंडर 17 नेशनल स्पोर्ट में चयन हुआ है, वह छत्तीसगढ़ की टीम से खेलेंगे. वह जांजगीर जिला मुख्यालय के पेंड्री में स्थित मिनी स्टेडियम में रोजाना प्रैक्टिस करते हैं. उन्हें खेलते हुए 7-8 साल हो चुके हैं. अब राज्य की टीम में शामिल होकर काफी खुश हैं.

नए मुकाबले के लिए रोजाना चल रही मेहनत
अंडर 14 में चयनित खिलाड़ी मोहम्मद असद ने बताया कि उन्हें क्रिकेट खेलते हुए 5 साल हो गए हैं. अपने क्रिकेट के शुरुआत के समय से ही जांजगीर के मिनी स्टेडियम में खेल रहे हैं. यहां उनके कोच राजेश राठौर द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है. सुबह-शाम रोजाना प्रैक्टिस करते हैं. अब दूसरे राज्यों से होने वाले मैच के लिए रोजाना कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके लिए उनके कोच राजेश राठौर द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है.

Tags: Chhattisgarh news, Cricket news, Cricket Updates, Local18, Sports news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article