6.2 C
Munich
Friday, April 19, 2024

सीएम खट्टर ने किया बड़ा ऐलान, हरियाणा में इस महीने दोगुना मिलेगा राशन

Must read

फरीदाबाद
महामारी कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राज्य में अंत्योदय योजना के तहत हर परिवार को 70 किलो राशन मिलेगा। इसके अलावा गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को अतिरिक्त चीनी और सरसों के तेल के साथ प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन मिलेगा। इस महीने राशन दोगुना मिलेगा और 5 अप्रैल से पहले हर घर तक पहुंच जाएगा। मुख्यमंत्री खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि अंत्योदय योजना के तहत हर परिवार को 70 किलो राशन मिलेगा। गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को अतिरिक्त चीनी और सरसों के तेल के साथ प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन मिलेगा। इस महीने राशन दोगुना मिलेगा और 5 अप्रैल से पहले हर घर तक पहुंच जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हरियाणावासियों को अपने कर्तव्यों को निभाते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सावधानियां बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है सब लोग एक टीम की तरह काम कर रहे हैं। सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्य करना हमारा दायित्व है। खट्टर ने कहा कि सभी उद्योग से जुड़े लोगों से अपील है अपने यहां काम करने वालों का वेतन नहीं काटें। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को ठीक रात 9 बजे फिर एक बार एकता दिखाने की अपील की है। यदि सब लोग मिलकर एकता दिखाएंगे, तो हम कोरोना को निश्चित तौर पर हराएंगे।

નીચે આપેલી લીંક પર ક્લિક કરીને જોડાઓ દિવ્ય સરદાર સમાચાર સાથે. તમે અમને ફેસબુકટ્વીટર અને યુ ટ્યુબ પર પણ લાઇક અને ફોલો કરી શકો છો.

Click For Gujarat Samachar in Hindi India Hindi News

Click For Gujarati Samachar

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article