28.8 C
Munich
Friday, June 13, 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच आज नहीं होगी DGMO लेवल की बातचीत

Must read




नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच आज कोई सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेवल की बातचीत नहीं होगी. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने 12 मई को बातचीत की थी. जिसमें 18 मई तक सीजफायर पर दोनों देशों की सहमति बनीं थी. सूत्रों के अनुसार सीजफायर आगे भी जारी रहेगा. गौरतलब है कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया था. भारत ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. भारत की इस जवाबी कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है.

भारत के इस एक्शन के बाद दोनों पक्षों के बीच चार दिनों तक भीषण सशस्त्र टकराव हुआ, जिसमें ड्रोन, मिसाइल और लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल किया गया. भारत ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए उसके 11 एयर बेस को निशाना बनाया था.  एक हवाई अड्डे पर हुए हमले में 50 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. हालांकि10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति नहीं बन गई. 

इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को भारत को वार्ता की पेशकश करते हुए कहा कि उनका देश ‘शांति के लिए’ बातचीत करने को तैयार है. शहबाज ने यह टिप्पणी देश के पंजाब प्रांत में कामरा एयर बेस के दौरे के दौरान की थी. यहां उन्होंने भारत के साथ हाल ही में हुए सैन्य टकराव में शामिल अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत की थी. उन्होंने कहा, ‘हम शांति के लिए उनके (भारत) साथ बातचीत करने को तैयार हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘शांति के लिए शर्तों’ में कश्मीर मुद्दा भी शामिल है.

भारत हमेशा जोर देता रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ‘इसके अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और सदैव रहेंगे.’ शहबाज के साथ उपप्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी एयरबेस पर मौजूद थे.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article