8.1 C
Munich
Thursday, March 28, 2024

बिहार में 54 नए कोरोना पॉजिटिव केस, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 3,100 के करीब

Must read

पटना न्यूज़ : बिहार में गुरुवार को 54 और नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,090 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नवादा में 10, भागलपुर में 5, औरंगाबाद व बेगूसराय में एक-एक, पूर्णिया में 8, खगड़िया में 5, पटना के एक, गोपालगंज में 2, सुपौल में 3, सीवान में 5 और गया में 12 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। बिहार में कोरोना वायरस से अबतक कुल 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 15वें शिकार जहानाबाद जिले के मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई। इससे पहले मुंगेर, खगड़िया और सासाराम समेत कई जिलों में अब तक 15 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि भविष्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुये सभी तैयारियां पहले ही कर लें। सभी तैयारियां पहले से रहेंगी तो हमलोग कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में सफल होंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भविष्य की चुनौतियों को देखते हुये राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाय तथा इसका विस्तार भी किया जाय। मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक अणे मार्ग में कोरोना वायरस को स्वास्थ्य विभाग के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। स्थिति से निपटने के लिए की जा रही पहल की जानकारी ली और कई निर्देश दिए।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article