9.5 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

जेट एयरवेज का परिचालन ठप होने के बाद उड्डयन मंत्रालय ने बुलाई बैठक

Must read

नई दिल्ली

वित्तीय संकट के कारण निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के अस्थायी रुप से परिचालन बंद करने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को हवाई अड्डा संचालकों तथा विमान सेवा कंपनियों की बैठक बुलाई है। मंत्रालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उसने बताया कि जेट एयरवेज ने तत्काल प्रभाव से परिचालन अस्थायी तौर पर बंद करने की सूचना दी है। नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) तथा अन्य नियामक स्थिति पर सावधानी पूर्वक नजर रखे हुए हैं ताकि रिफंड टिकट रद्द करने और वैकल्पिक बुकिंग संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। मंत्रालय ने बताया है कि नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला कल हवाई अड्डा संचालकों तथा विमान सेवा कंपनियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। उसने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य हवाई अड्डों तथा एयरलाइंस की जल्द से जल्द क्षमता विस्तार में उसकी मदद करना है ताकि हवाई किराया स्थिर रखा जा सके और बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित की जा सके।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article